होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Maniktala By Election: पश्चिम बंगाल के 'मानिकतला विधानसभा' उपचुनाव में कल्याण चौबे और सुप्ती में दिलचस्प मुकाबला

west bengal maniktala assembly by election: पश्चिम बंगाल की मानिकतला विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को उपचुनाव में वोटिंग है, इस सीट पर मुकाबला खासा दिलचस्प माना जा रहा है।

maniktala assembly bypollmaniktala assembly bypollmaniktala assembly bypoll

'मानिकतला विधानसभा' उपचुनाव में कल्याण चौबे और सुप्ती में दिलचस्प मुकाबला

मुख्य बातें
  • पश्चिम बंगाल की मानिकतला विधानसभा सीट पर उपचुनाव
  • BJP ने कल्याण चौबे को मैदान में उतारा है
  • TMC ने साधन पांडे की पत्नी सुप्ती पांडे को उम्मीदवार बनाया है

west bengal maniktala assembly by election: देश भर के अलग-अलग राज्यों की तेरह विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को उपचुनाव होना है, जिसमें पश्चिम बंगाल की मानिकतला, रायगंज, राणाघाट दक्षिण और बगदाह चार सीटें शामिल हैं, जिसमें से मानिकतला सीट पर उपचुनाव (maniktala assembly by election) काफी खास माना जा रहा है।

गौर हो कि साल 2022 को टीएमसी नेता साधन पांडे के निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी पर इस सीट पर अभी तक उपचुनाव नहीं हुए थे इसकी वजह भाजपा उम्मीदवार कल्याण चौबे द्धारा 2021 के विधानसभा चुनाव में मतदान में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए याचिका दायर करना था।

End Of Feed