बंगाल CM ममता बनर्जी के स्पेन ट्रिप में होटल के 'भारीभरकम खर्च' पर अधीर रंजन ने उठाए सवाल

adhir ranjan chaudhary on mamata banerjee: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री स्पेन दौरे पर हैं,अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी के स्पेन दौरे पर सवाल उठाए हैं।

अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी के स्पेन दौरे पर सवाल उठाया है

Mamata Banerjee Spain Visit: कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के स्पेन दौरे पर सवाल उठाते हुए कहा कि 'जानकारी है सीएम ममता वेतन नहीं लेतीं और वह अपनी किताबों और पेंटिग्स को बेचकर अपने खर्चे चलाती हैं, ऐसे में वह कैसे मैड्रिड के लग्जरी होटल में ठहर सकती हैं।' उन्होंने ममता बनर्जी से सवाल किया कि 'आप मैड्रिड के एक होटल में रहने का खर्च कैसे उठा सकते हैं, जिसकी कीमत प्रतिदिन 3 लाख है?'

उन्होंने कहा- जहां राज्य में डेंगू के मामले फैल रहे हैं वहीं इस बीच सीएम ममता बनर्जी स्पेन यात्रा कर रही हैं, उन्होंने कहा कि सीएम स्पेन जा सकती हैं लेकिन लोगों का दर्द समझने में असमर्थ हैं।

'इस विदेश दौरे पर कितना खर्च हो रहा है?

अधीर रंजन ने ममता बनर्जी के स्पेन में लग्जरी होटल में ठहरने की खबरों पर भी सवाल खड़े किए हैं, उन्होंने कहा कि 'इस विदेश दौरे पर कितना खर्च हो रहा है? कौन सा उद्योगपति यहां निवेश कर रहा है? जानना चाहते हैं कि कौन सी स्पेनिश कंपनी पश्चिम बंगाल में निवेश कर रही है?'

End Of Feed