'अगर BJP सत्ता में आई तो ममता को जेल में डाल देगी' संदेशखली में सुवेंदु अधिकारी का बड़ा दावा
TMC hit back at Suvendu Adhikari: टीएमसी ने सुवेंदु अधिकारी पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा अगले 100 साल में सत्ता में नहीं आएगी और वह सपने देखने के लिए स्वतंत्र है
भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी का ममता को लेकर बड़ा दावा
Suvendu Adhikari on Mamata Banerjee: भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari ) ने मंगलवार को कहा कि अगर भाजपा पश्चिम बंगाल में सत्ता में आती है तो वह संदेशखली (Sandeshkhali) में हुए अत्याचारों की जांच के लिए एक आयोग का गठन करेगी और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को जेल भेजेगी।
'आपने (ममता बनर्जी) लोगों से कहा है कि जो कुछ भी हुआ है उसे भूल जाएं। संदेशखली के लोग नहीं भूलेंगे। यहां तक कि मैं भी नहीं भूलूंगा। अगर भाजपा पश्चिम बंगाल में सत्ता में आती है तो संदेशखली की घटनाओं की जांच के लिए एक आयोग का गठन किया जाएगा। आपने संदेशखली की महिलाओं को फंसाया और उन्हें जेल भेजा। महिलाओं के खिलाफ झूठे मामले दर्ज करने के लिए भाजपा आपको भी जेल भेजेगी,' बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता अधिकारी ने कहा।
संदेशखली में भाजपा के एक आउटरीच कार्यक्रम को संबोधित कर रहे अधिकारी ने बनर्जी पर आरोप लगाया कि वह चुनावों से पहले क्षेत्र की महिलाओं के खिलाफ झूठे मामले दर्ज करने की साजिश कर रही हैं, ताकि शाहजहां शेख जैसे स्थानीय टीएमसी के मजबूत नेताओं के खिलाफ विरोध करने वाले लोगों को दंडित किया जा सके।
क्षेत्र के लोगों से 'बीती बातों को भूल जाने' के लिए कहा था
बनर्जी के खिलाफ भाजपा नेता का यह हमला उस दिन हुआ है, जब उन्होंने क्षेत्र के लोगों से 'बीती बातों को भूल जाने' के लिए कहा था। फरवरी 2024 में टीएमसी नेताओं के एक वर्ग द्वारा यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने के आरोपों को लेकर हिंसक विरोध प्रदर्शन शुरू होने के बाद से यह उनकी पहली यात्रा थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited