उपचुनाव के बाद बंगाल में हिंसा, TMC नेता की गोली मारकर हत्या, एक की हालत नाजुक
West Bengal News: यह घटना तब हुई जब टीएमसी नेता बापी रॉय और सज्जाद दिनाजपुर के इस्लामपुर में एक ढाबे पर खाना खा रहे थे। इसी दौरान रात करीब नौ बजे आठ से 10 लोगों को गए गिरोह बाइक पर सवार होकर आया और पीछे से गोली चला दी।
पश्चिम बंगाल में टीएमसी नेता की हत्या।
West Bengal News: पश्चिम बंगाल की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे सामने आते ही हिंसा भड़क उठी है। बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर में दो टीएमसी नेताओं की गोली मार दी गई। जानकारी के मुताबिक, टीएमसी नेताओं की पहचान बापी रॉय और मुहम्मद सज्जाद के रूप में की गई है। बताया जा रह है कि बाइक पर सवार होकर आए नकाबपोश 8 से 10 लोगों ने दोनों को गोली मार दी।
बंगाल पुलिस के अनुसार, घटना के बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने बापी रॉय को मृत घोषित कर दिया। वहीं, मुहम्मद सज्जाद गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है। टीएमसी के जिला अध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रवाल ने बताया कि सज्जाद को पीठ में गोली लगी है और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
खाना खाते वक्त नजदीक से मारी गई गोली
जानकारी के मुताबिक, यह घटना तब हुई जब बापी रॉय और सज्जाद दिनाजपुर के इस्लामपुर में एक ढाबे पर खाना खा रहे थे। इसी दौरान रात करीब नौ बजे आठ से 10 लोगों को गए गिरोह बाइक पर सवार होकर आया और पीछे से गोली चला दी। रॉय की गर्दन पर गोली लगी, जिससे उनकी मौत हो गई। वहीं, सज्जाद की पीठ पर गोली मारी गई। टीएमसी नेताओं ने कहा, उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि दोनों को गोली क्यों मारी गई। हालांकि, हम उम्मीद कर रहे हैं कि पुलिस हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लेगी।
उपचुनाव में चारों सीटों पर टीएमसी ने किया था कब्जा
बता दें, 10 जुलाई को पश्चिम बंगाल की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था। इसमें दिनाजपुर की रायगंज सीट भी शामिल थी। चारों सीटों पर टीएमसी उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी। वहीं, भाजपा प्रत्याशियों की हार हुई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited