Nitin Gadkari: बंगाल में अचानक बिगड़ी नितिन गडकरी की तबीयत, कार्यक्रम में शामिल होने आए थे सिलीगुड़ी
पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में गुरुवार को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री मंच के पास एक कमरे में चाय पी रहे थे तभी उनकी तबीयत खराब हो गई। गडकरी सिलीगुड़ी के दागापुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे।
सिलीगुड़ी में नितिन गडकरी की तबीयत हुई खराब।
Nitin Gadkari : पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में गुरुवार को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री मंच के पास एक कमरे में चाय पी रहे थे तभी उनकी तबीयत खराब हो गई। गडकरी सिलीगुड़ी के दागापुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। सूचना मिलने पर स्थानीय अस्पताल के डॉक्टर वहां पहुंचे और उनका इलाज किया। रिपोर्टों की मानें तो गडकरी का रक्तचाप का स्तर कम होने की वजह से उनकी तबियत बिगड़ी।संबंधित खबरें
सड़क की आधारशिला रखने आए थे गडकरी
केंद्रीय मंत्री सिलीगुड़ी के शिव मंदिर से सेवक कैंटोनमेंट के बीच बनने वाली सड़क की आधारशिला रखने आए थे। इसके लिए दार्जिलिंग जंक्शन के पास दागापुर ग्राउंड में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। गडकरी जब मंच पर थे तो वह असहज महसूस करने लगे। केंद्रीय मंत्री को असहज होता देख कार्यक्रम को तुरंत रोक दिया गया। फिर उन्हें आराम के लिए ग्रीन रूम ले जाया गया। संबंधित खबरें
शूगर लेवल कम होने की बात
रिपोर्टों में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि गडकरी का शूगर लेवल कम हो गया था। डॉक्टरों के परामर्श पर उन्हें सलाइन चढ़ाई गई और ग्रीन रूम में ही उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। इसके बाद ग्रीन कॉरिडोर के जरिए सिलीगुड़ी से बुलाए गए एक डॉक्टर ने उनका उपचार किया। प्राथमिक उपचार के बाद दार्जिलिंग से भाजपा सांसद राजू बिस्ता कार से गडकरी को लेकर अपने घर गए। इससे पहले भी कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री की तबीयत बिगड़ चुकी है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
आलोक कुमार राव author
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited