West Bengal Panchayat Election Results 2023: पंचायत चुनाव में TMC का दबदबा, बंगाल पहुंचा भाजपा का तथ्यान्वेषी दल
West Bengal Panchayat Election Results 2023, Election Commission WB Election Result 2023: पश्चिम बंगाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नतीजों के लिए वोटों की गिनती मंगलवार सुबह 8 बजे शुरू हुई। इस दौरान सभी मतगणना केंद्रों पर केंद्रीय बलों की तैनाती की गई। इससे पहले सोमवार शाम को गवर्नर सीवी आनंद बोस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर उन्हें हिंसा पर रिपोर्ट सौंपी थी।
West Bengal Panchayat Election Results 2023 Live Updates
West Bengal Panchayat Election Results 2023, Election Commission WB Election Result 2023 : पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव तृणमूल कांग्रेस ने अपना वर्चस्व कायम किया है। राज्य निर्वाचन आयोग (SEC) की ओर से मंगलवार रात तक जारी नतीजों के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में टीएमसी ने 34,359 पंचायत सीटों पर जीत दर्ज की। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 9,545 सीट पर जीत दर्ज की है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने 2,885 सीट पर जीत दर्ज की। इस बार के पंचायत चुनाव में भारी हिंसा हुई। हिंसा का जायजा लेने के लिए भाजपा का एक दल बुधवार को कोलकाता पहुंचा।
Bengal Panchayat Election Results 2023 LIVE: बंगाल पहुंचा भाजपा का तथ्यान्वेषी दल
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा की ओर से गठित चार सदस्यीय तथ्यान्वेषी दल बुधवार को पश्चिम बंगाल पहुंचा। यह दल चुनावी हिंसा से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेगा तथा जमीनी स्थिति का आकलन करने के लिए पीड़ितों से बातचीत करेगा। पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व वाले चार सदस्यीय दल की योजना उत्तर तथा दक्षिण बंगाल के जिलों का दौरा करने की है। प्रसाद ने हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा और हत्याओं को बर्दाशत नहीं किया जा सकता। कई लोगों की हत्या कर दी गई। इन चुनाव में कई लोगों की जान क्यों गई? हम उत्तर और दक्षिण बंगाल के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। इसके बाद हम हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष को रिपोर्ट सौंपेंगे।’34,359 पंचायत सीटों पर जीती टीएमसी
राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) के अनुसार, बुधवार सुबह आठ बजे तक सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने 63,229 ग्राम पंचायत सीटों में से 34,359 पर जीत दर्ज कर ली है जबकि अन्य 752 पर उसके उम्मीदवार आगे हैं। एसईसी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 9,545 सीट पर जीत दर्ज की है और 180 पर उसके उम्मीदवार आगे हैं। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने 2,885 सीट पर जीत दर्ज की है और 96 ग्राम पंचायत सीटों पर आगे है। कांग्रेस ने 2,498 ग्राम पंचायत सीटों पर जीत दर्ज की तथा 72 अन्य पर आगे है।Bengal Panchayat Election Results 2023 LIVE: ममता ने मतदाताओं को धन्यवाद दिया
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को पंचायत चुनावों में टीएमसी की शानदार जीत के लिए पश्चिम बंगाल के लोगों को धन्यवाद दिया। बनर्जी ने एक बयान में कहा, ‘मैं तृणमूल कांग्रेस के प्रति लोगों के प्यार, स्नेह और समर्थन के लिए उन्हें धन्यवाद देना चाहती हूं। इस चुनाव ने साबित कर दिया है कि केवल टीएमसी ही राज्य के लोगों के दिल में रहती है।’तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उनकी पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए मंगलवार को लोगों को धन्यवाद दिया।चुनाव परिणाम के बाद भी होगी हिंसा-अधीर
बंगाल पंचायत चुनाव पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने टीएमसी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव पहले ही एक तमाशा बनकर रह गया है, लोकतंत्र का मखौल उड़ाने का वीभत्स नृत्य सभी ने देखा। चुनाव में हिंसा होने की आशंका थी। राज्य में अभूतपूर्व पैमाने पर हिंसा फैलाई गई है जिसके परिणामस्वरूप 40 से अधिक लोगों की मौत हो गई। मतगणना के बाद भी हिंसा फैलाई जाएगी।Bengal Panchayat Election Results 2023 LIVE: पूरे नतीजे आज आने की उम्मीद
राज्य के 22 जिलों में करीब 339 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। सबसे अधिक 28 मतगणना केंद्र दक्षिण 24 परगना जिले में है, जबकि सबसे कम चार मतगणना केंद्र कलिम्पोंग में हैं। उत्तरी बंगाल के कुछ जिलों में खराब मौसम की स्थिति है। राज्य निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने कहा, ‘सुबह आठ बजे शुरू हुई मतगणना के अगले दो दिन जारी रहने की उम्मीद है। मतों की गिनती और नतीजे आने में वक्त लगेगा।’TMC के एजेंट के रूप में काम कर रहा है BDO- बीजेपी
प बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने कहा कि दक्षिण दिनाजपुर में शाम से ही यहां गिनती में दिक्कत होने लगी। हमारे उम्मीदवार के जीतने के बाद भी नतीजे गलत दिखाए जा रहे हैं। भाटपाड़ा ग्राम पंचायत में हमारे 10 उम्मीदवार जीते हैं लेकिन TMC के 12 और BJP के 10 उम्मीदवारों की जीत दिखाई जा रही है। यहां BDO TMC के एजेंट के रूप में काम कर रहा है। मैं BDO से मिलकर शिकायत करने के लिए आया हूं लेकिन वे नहीं मिल रहे।टीएमसी का दबदबा कायम, अब तक 30000 से अधिक सीट पर विजयी
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के घोषित नतीजों के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस अपने वर्चस्व को कायम रखती दिख रही है। दो साल पहले तृणमूल ने विधानसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की थी। राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) द्वारा मंगलवार रात 11:30 बजे तक घोषित नतीजों के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ते हुए सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने 30,391 सीट पर जीत दर्ज कर ली है जबकि वह 1,767 सीट पर बढ़त बनाए हुए है।वहीं, तृणमूल कांग्रेस की निकटतम प्रतिद्वंद्वीबीजेपी ने 8239 सीट पर जीत दर्ज की है जबकि वह 447 सीट पर बढ़त बनाए हुए है। राज्य में कुल 63,299 ग्राम पंचायत सीट के लिए मतदान कराया गया है। घोषित नतीजों के मुताबिक, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने 2,534 सीट पर जीत दर्ज की है। कांग्रेस ने 2,158 सीट पर जीत दर्ज की है तथा 151 अन्य सीट पर उसके प्रत्याशी आगे चल रहे हैं।TMC ने ग्राम पंचायत की 31000 सीटों पर बढ़त
पश्चिम बंगाल के ग्राम पंचायत चुनाव में टीएमसी ने रुझानों और नतीजों में टीएमसी ने 31192 सीटों पर बढ़त बनाई है। ग्राम पंचायत की 47 हजार से ज्यादा सीटों के रुझान सामने आए हैं, उसमें बीजेपी 8427 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर है।'उम्मीदवार का सर्टिफिकेट फाड़ दिया गया', आ रही हैं ये शिकायतें
पश्चिम बंगाल राज्यपाल के OSD ने कहा कि हमें कई अधिक कॉल और इमेल मिले हैं। इनमें से सबसे अधिक शिकायतें पूर्व बर्धमान, दक्षिण 24 परगना, कूचबिहार, पश्चिम मेदिनीपुर से हैंस इन सब में एक ही शिकायत है कि जीतने वाले उम्मीदवार का सर्टिफिकेट फाड़ दिया गया हैसभी 187 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की
बंगाल के हावड़ा जिले के उदयनारायणपुर ब्लॉक की 11 ग्राम पंचायतों की सभी 187 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की हैBengal Panchayat Election Results 2023 LIVE: मतगणना केंद्र पर CPI (M) प्रत्याशी फूट-फूट कर रोने लगे
हावड़ा के सरायरेल मतगणना केंद्र पर सत्ताधारी दल पर मतगणना केंद्र पर लेफ्ट उम्मीदवारों को पीटने और धमकाने का आरोप है सीपीआईएम उम्मीदवार बाहर फूट-फूट कर रोने लगे। उन्होंने कहा कि यह घटना पुलिस की मौजूदगी में हो रही है और कुछ भी नहीं किया जा रहा है।Bengal Panchayat Election Results 2023 LIVE: मुर्शिदाबाद और मालदा ओवैसी की पार्टी AIMIM ने जीती
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने दो सीटें जीत ली हैं, इसमें मुर्शिदाबाद और मालदा शामिल हैंBJP बोली- हम कई केंद्रों से 2, 4, 24 वोटों से हारे हैं
#WATCH | We have no hope from this election (Panchayat Election) after the kind of violence that took place earlier. This is not a mandate because Mamta Banerjee's goons forcefully got the polls done. The central security force was not allowed to reach, and there were no CCTVs in… pic.twitter.com/RZPOKRNCNz
— ANI (@ANI) July 11, 2023
पश्चिम बंगाल गवर्नर ने गृह मंत्री अमित शाह के साथ अपनी बैठक पर बात की
#WATCH | West Bengal Governor CV Ananda Bose speaks on his meeting with Union Home Minister Amit Shah in Delhi. pic.twitter.com/cO1GLobbvO
— ANI (@ANI) July 11, 2023
पंचायत चुनाव में TMC की भारी बढ़त, 19332 सीटों पर आगे, 4587 सीटों पर बीजेपी
पश्चिम बंगाल के ग्राम पंचायत चुनाव में टीएमसी ने अपना दबदबा साबित कर दिया है और जारी मतगणना के बीच अभी तक के रूझानों और नतीजों में टीएमसी ने 19332 सीटों पर बढ़त बना रखी है, वहीं 4592 सीटों के साथ बीजेपी टीएमसी से काफी पीछे है।Bengal Panchayat Election Results 2023 LIVE: बीजेपी 3415 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर बनी हुई है
ग्राम पंचायत की 15 हजार सीटों पर TMC आगे चल रही है वहीं वहीं बीजेपी 3415 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर बनी हुई है, अन्य दलों के उम्मीदवार 1250 सीटों पर आगे चल रहे हैं।Bengal Panchayat Election Results 2023 LIVE: संबित पात्रा का तंज -चुनाव और हिंसा बने पर्यायवाची
बंगाल चुनाव पर बीजेपी नेता संबित पात्रा बोले कि बंगाल में चुनाव और हिंसा पर्यायवाची बन गये हैं पात्रा ने कहा कि बंगाल चुनाव में अब तक 45 लोगों की मौत हो चुकी है8232 सीटें जीत चुकी टीएमसी
शाम ढाई बजे तक ग्राम पंचायत की 8232 सीटें जीत चुकी है और 2712 पर आगे है। जबकि भाजपा 1714 सीटें जीत चुकी है और 734 पर आगे है। कांग्रेस के खाते में 362 सीटें आई हैं और वह 215 सीटों पर आगे है।बड़ी जीत की ओर बढ़ रही टीएमसी
पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है। रुझान अगर नतीजों में तब्दील हुए तो उसकी बड़ी जीत पक्की है। पंचायत चुनाव में दूसरे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी है। तीसरे स्थान पर वाम दल और चौथे स्थान पर कांग्रेस है।Bengal Panchayat Election Results 2023 LIVE: ग्राम पंचायत की 7882 सीटों पर TMC आगे
ग्राम पंचायत के अब तक मिले 11667 रुझानों में से टीएमसी 7882 सीटों पर आगे है। वहीं बीजेपी 1654 सीटों पर बढ़त के साथ दूसरे नंबर पर है। सीपीएम को 989 और कांग्रेस को 400 सीटों पर बढ़त मिली है। अन्य 742 सीटों पर आगे हैं। राज्य में ग्राम पंचायत की 63229 सीटों पर चुनाव हुए थे।बैरकपुर काउंटिंग सेंटर पर हंगामा, कूच बिहार में स्याही फेंकी
कूच बिहार के एक मतगणना केंद्र पर हंगामा होने की खबर है। यहां फलीमारी ग्राम पंचायत बूथ पर जारी मतगणना के दौरान बैलेट पेपर पर स्याही और पानी फेंकी गई। स्याही और पानी फेंकने के आरोप टीएमसी उम्मीदवार पर लगा है। नॉर्थ 24 परगना के बैरकपुर में एक काउंटिंग सेंटर पर भी बवाल हुआ। यहां भाजपा के उम्मीदवार बरूण सुंदर को सुरक्षाकर्मी घसीटकर सेंटर से बाहर ले गए।Bengal Panchayat Election Results 2023 LIVE: पंचायत चुनाव के रुझानों में टीएमसी का दबदबा
बंगाल पंचायत चुनाव के रुझानों में टीएमसी का दबदबा है। ताजा जानकारी के मुताबिक ममता बनर्जी की पार्टी ग्राम पंचायत की 3500 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है। वहीं भाजपा 767 सीटों के साथ नंबर दो पर चल रही है। ग्राम पंचायत की 63229 सीटों में से 5592 सीटों के रुझान अब तक सामने आ चुके हैं। सीपीएम 644 और कांग्रेस 193 सीटों पर आगे है।जिला परिषद की 10 सीटों पर TMC पर आगे
ताजा रुझानों के मुताबिक टीएमसी अभी ग्राम पंचायत की 2402 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि भाजपा की 361 सीटों पर बढ़त है। माकपा 332, कांग्रेस 76 सीटों पर आगे चल रही है। पंचायत समिति की 261 सीटों पर टीएमसी आगे चल रही है। जबकि बीजेपी, कांग्रेस और सीपीएम का अभी खाता भी नहीं खुला है। जिला परिषद की 928 सीटों में से 10 पर टीएमसी आगे चल रही है।West Bengal Panchayat Election Results 2023 LIVE: कोलकाता में सेवाएं प्रभावित हुईं
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए प्रवासी कामगारों के अपने पैतृक गांव लौटने के कारण कोलकाता में घरेलू कामकाज से लेकर आतिथ्य व परिवहन क्षेत्रों तक की सेवाएं प्रभावित हुईं। कोलकाता के पूरी तरह से शहरी क्षेत्र होने के कारण वह राज्य का एकमात्र जिला है जहां ग्रामीण चुनाव नहीं हुए। कई बसों तथा अन्य वाहनों को चुनाव ड्यूटी के लिए तैनात किए जाने से लोगों को यात्रा करने में भी परेशानी का सामना करना पड़ा। चुनाव के कारण रेस्तरां और भोजनालयों में भी सेवाएं प्रभावित हुईं।West Bengal Panchayat Election Results 2023 LIVE: ग्राम पंचायत की 369 सीटों पर BJP आगे
तृणमूल कांग्रेस ने अब तक 1719 ग्राम पंचायतों में बढ़त बना ली है। माकपा ग्राम पंचायत की 392 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर है। जबकि भाजपा 369 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस को 77 और अन्य दलों को 253 ग्राम पंचायतों में बढ़त मिली हुई है।सभी मतगणना केंद्रों के बाहर धारा 144 लागू
सभी मतगणना केंद्रों पर राज्य पुलिस तथा केंद्रीय बलों के सशस्त्र कर्मी तैनात हैं और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए मतगणना केंद्र के बाहर आपराधिक दंड संहिता की धारा 144 लागू की गई है। कई मतगणना केंद्रों पर विभिन्न उम्मीदवारों के समर्थक भारी संख्या में मौजूद हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जाए कि मतगणना सही तरीके से हो। पश्चिम बंगाल में शनिवार को हुए पंचायत चुनाव में व्यापक पैमाने पर हिंसा हुई थी जिसमें 15 लोगों की मौत हो गयी। मतदान के दौरान मत पेटियां लूटी गयी, मतपत्रों में आग लगायी गयी और कई स्थानों पर प्रतिद्वंद्वियों पर बम भी फेंके गए।Bengal Panchayat Election Results 2023 LIVE: ग्राम पंचायत की 611 सीटों पर आगे टीएमसी
रिपोर्टों के अनुसार ममता बनर्जी की पार्टी ग्राम पंचायत की 611 सीटों पर आगे चल रही है। पंचायत समिति की 28 और जिला परिषद की 16 सीटों पर उसकी बढ़त है। सीपीएम ग्राम पंचायत की 141 सीटों और भाजपा 130 सीटों पर आगे है। कांग्रेस चौथे नंबर पर चल रही है। पार्टी को ग्राम पंचायत की 18 सीटों पर बढ़त मिली है। इसके अलावा अन्य पार्टियों के उम्मीदवार ग्राम पंचायत की 93 सीटों पर आगे हैं।West Bengal Panchayat Election Results 2023 LIVE: हावड़ा में लाठीचार्ज
पश्चिम बंगाल में मतगणना के दौरान हिंसा की भी खबरें आ रही हैं। हावड़ा में एक मतदान केंद्र के बाहर जमा हुए कुछ लोगों ने कथित रूप से सेंटर में घुसने की कोशिश की। इस पर वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों को लाठीचार्ज करना पड़ा।West Bengal Panchayat Election Results 2023 LIVE: बांकुरा में भी टीएमसी आगे
पश्चिम बंगाल में आज पंचायत चुनाव की मतगणना हो रही है। जिला परिषद की 928 सीटों, पंचायत समिति की 9730 सीटों और ग्राम पंचायत की 63229 सीटों पर वोटों की गिनती चल रही है। ताजा जानकारी के मुताबिक टीएमसी पूर्वी बर्धमान की 215 ग्राम पंचायत सीटों में से 43 पर, पश्चिम मेदिनीपुर की 185 ग्राम पंचायत सीटों में से 73 पर टीएमसी आगे चल रही है। बांकुरा की 190 ग्राम पंचायत सीटों में से 50 पर भी टीएमसी के उम्मीदवार आगे हैं। हालांकि अभी ये रुझान हैं, अंतिम परिणाम आने में समय लगेगा।जिला परिषद की 22 सीटों पर TMC आगे
रुझानों में टीएमसी लगातार बढ़त बनाए हुए है। वह ग्राम पंचायत की 2548 सीटों पर आगे चल रही है। पंचायत समिति की 261 सीटों पर ममता की पार्टी आगे चल रही है। जिला परिषद की 928 सीटों में 22 पर आए रुझानों में टीएमसी आगे चल रही है। जिला परिषद में अभी भाजपा और कांग्रेस का खाता नहीं खुल पाया है।West Bengal Panchayat Election Results 2023 LIVE : पंचायत की 21 सीटों पर BJP को बढ़त
शुरुआती रुझानों के अनुसार टीएमसी ग्राम पंचायत की 452 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) को भी 21 सीटों पर बढ़त मिल गई है। पंचायत समिति की सीटों पर ममता की पार्टी आगे है। उसके उम्मीदवार 136 सीटों पर आगे चल रहे हैं।कूच बिहार और नादिया में टीएमसी आगे
रुझानों के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) वर्तमान में कूच बिहार की 34 जिला परिषद सीटों में से 1 पर आगे चल रही है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दलों को अभी कहीं बढ़त मिलती नहीं दिखी है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, शुरुआती रुझानों के अनुसार, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नादिया की 185 पंचायत सीटों में से 63 पर आगे चल रही है।West Bengal Panchayat Election Results 2023 LIVE : टीएमसी को मिली बढ़त
रिपोर्टों के मुताबिक पंचायत चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी को बढ़त मिल गई है। पंचायत समिति की 136 सीटों पर वह आगे चल रही है। बता दें कि बंगाल में ग्राम पंचायत की 63229 सीटों पर मतगणना हो रही है।West Bengal Panchayat Election Results 2023 LIVE : शनिवार को चुनाव में 80.71% मतदान
पश्चिम बंगाल में शनिवार को हुए पंचायत चुनाव में व्यापक पैमाने पर हिंसा हुई थी जिसमें 15 लोगों की मौत हो गयी। मतदान के दौरान मत पेटियां लूटी गयी, मतपत्रों में आग लगायी गयी और कई स्थानों पर प्रतिद्वंद्वियों पर बम भी फेंके गए। शनिवार को हुए चुनाव में 80.71 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि सोमवार को राज्य के जिन 696 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान हुआ, वहां शाम पांच बजे तक 69.85 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। हिंसा और मतपेटियों से छेड़छाड़ की खबरें आने के बाद इन मतदान केंद्रों पर फिर से मतदान कराने का फैसला लिया गया था। राज्य के ग्रामीण इलाकों की 73,887 सीट के लिए शनिवार को हुए मतदान में 5.67 करोड़ लोग मतदान करने के पात्र थे।बंगाल में 339 केंद्रों पर हो रही काउंटिंग
अधिकारियों ने बताया कि 22 जिलों में करीब 339 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। राज्य में करीब 74,000 सीट पर पंचायत चुनाव हुए थे। राज्य निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने कहा, ‘सुबह आठ बजे शुरू हुई मतगणना अगले दो दिन जारी रहने की उम्मीद है। मतों की गिनती और नतीजे आने में वक्त लगेगा। हमें उम्मीद हैं कि आज शाम तक रुझान आने शुरू हो जाएंगे।’ सभी मतगणना केंद्रों पर राज्य पुलिस तथा केंद्रीय बलों के सशस्त्र कर्मी तैनात हैं और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए मतगणना केंद्र के बाहर आपराधिक दंड संहिता की धारा 144 लागू की गयी है।West Bengal Panchayat Election Results 2023 LIVE : वोटों की गिनती शुरू
पंचायत चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल में मतदान केंद्रों पर वोटों की गिनती का काम शुरू हो गया है। मतदान केंद्रों पर केंद्रीय सुरक्षाबलों की भारी तैनाती की गई है। मतों की गिनती की निगरानी सीसीटीवी से भी की जा रही है। राज्य में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और टीएमसी के बीच है।Bengal Panchayat Election Results LIVE: कई इलाकों का दौरा करेंगे राज्यपाल
पश्चिम बंगाल में मतगणना के बीच राज्यपाल सीवी आनंद बोस स्थिति का जायजा लेने के लिए कई इलाकों का दौरान करेंगे। जानकरी के मुताबिक, वह भांगर और कैनिंग सहित दक्षिण 24 परगना जिले का दौरा करेंगे।Bengal Panchayat Election Results LIVE: केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनावों की मतगणना के बीच केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। आठ बजते ही काउंटिंग शुरू हो जाएगी। इसी दौरान किसी भी प्रकार की हिंसा को रोकने के लिए चप्पे-चप्पे पर केंद्रीय बल तैनात हैं। बता दें, मतदान के बीच पूरे राज्य में भारी हिंसा देखने को मिली थी।Bengal Panchayat Election Results LIVE: राज्यपाल बोस ने राष्ट्रपति मुर्मू से की मुलाकात
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने सोमवार को यहां राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। सूत्रों ने बताया कि इससे पहले दिन में बोस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उन्हें दो दिन पहले पंचायत चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा के बारे में अवगत कराया। राष्ट्रपति कार्यालय ने बैठक की तस्वीरे साझा कर ट्वीट किया, ‘पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सी.वी. आनंद बोस ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।’ बंगाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 61,000 रुपये से अधिक मतदान केंद्रों पर शनिवार को हुए मतदान के दौरान व्यापक हिंसा हुई थी।करीब 700 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान
पश्चिम बंगाल के 19 जिलों के 696 मतदान केंद्रों पर शाम पांच बजे तक कुल 69.85 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जहां पंचायत चुनाव के तहत मतदान रद्द घोषित कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि इस पुनर्मतदान के दौरान कहीं से भी किसी बड़ी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि मतपेटियों से छेड़छाड़ के आरोपों और हिंसा में 15 लोगों की मौत के बीच राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने 696 बूथ पर पुनर्मतदान का रविवार शाम को आदेश दिया था।GPS के भरोसे जा रही थी कार, पुल से नीचे गिरी, तीन लोगों की मौत, बरेली में सामने आई घटना
'महिलाओं का अपमान करने वाला राक्षस', महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे को मिली हार पर कंगना रनौत का हमला
यूपी के संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान हिंसा के बाद 20 लोग हिरासत में लिए गए, इंटरनेट सेवा बंद
ओडिशा में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए केंद्र प्रतिबद्ध, ओडिशा पर्व में बोले PM मोदी
संभल हिंसा पर असदुद्दीन ओवैसी का आया बयान, बोले- 'जिम्मेदार लोगों के खिलाफ हो कार्रवाई'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited