पश्चिम बंगाल में कहां हुई चूक, चुनाव के बीच 18 मौतों का जिम्मेदार कौन; 10 प्वाइंट में हिंसा की पूरी इनसाइड स्टोरी

West Bengal Poll Violence: पश्चिम बंगाल में शनिवार को शुरू हुई वोटिंग के बीच दहशतगर्दी का ऐसा आलम शुरू हुआ कि देर शाम तक बमबारी, चाकूबाजी, पत्थरबाजी और बैलट बॉक्स लूटे जाने की खबरें आती रहीं। चुनाव के बीच हुई हिंसा की अलग-अलग घटनाओं में यहां 18 लोगों की मौत हुई।

पश्चिम बंगाल में चुनाव के बीच हिंसा

West Bengal Poll Violence: पश्चिम बंगाल में चुनाव के बीच हुई हिंसा ने लोकतंत्र को शर्मसार कर दिया। देश ने वह सबकुछ देखा, जो शायद कई सालों तक याद रखा जाएगा। लोकतंत्र पर किए गए घावों का दर्द रह-रहकर उठता रहेगा।
दरअसल, चुनाव के बीच हिंसा, बूथ-कैप्चरिंग बीते जमाने की बात हो चुकी थी, लेकिन पश्चिम बंगाल में शनिवार को शुरू हुई वोटिंग के बीच दहशतगर्दी का ऐसा आलम शुरू हुआ कि देर शाम तक बमबारी, चाकूबाजी, पत्थरबाजी और बैलट बॉक्स लूटे जाने की खबरें आती रहीं। चुनाव के बीच हुई हिंसा की अलग- अलग घटनाओं में यहां 12 लोगों की मौत हुई। इससे पहले शुक्रवार शाम को छह लोगों की मौत हुई थी। आइए 10 प्वाइंट में जानते हैं पश्चिम बंगाल हिंस की पूरी इनसाइड स्टोरी...

1. 24 घंटे में 18 मौतें

बीते शुक्रवार शाम से शनिवार शाम यानी 24 घंटे में यहां 18 लोगों की मौत हो गई। इसमें सभी राजनीतिक दलों से हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, मरने वालों में 10 टीएमस कार्यकर्ता, तीन बीजेपी, तीन कांग्रेस और दो सीपीआईएम कार्यकर्ता शामिल हैं। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के बीच हुई हिंसा की ये वारदात मुर्शिदाबाद, कूचबिहार, पूर्वी बर्दवान, मालदा, नादिया, उत्तरी 24 परगना, दक्षिण 24 परगना जिले में हुईं।
End Of Feed