पश्चिम बंगाल में बड़ा सड़क हादसा: लॉरी-एम्बुलेंस की जोरदार टक्कर, दो महिलाओं समेत छह की मौत

West Bengal Road Accident News: पश्चिम बंगाल में हुए सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। इसमें दो महिलाएंं शामिल हैं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि लॉरी और एम्बुलेंस के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि एम्बुलेंस के परखच्चे उड़ गए।

Road Accident

West Bengal Road Accident News: पश्चिम बंगाल में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां लॉरी और एम्बुलेंस की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि एक एम्बुलेंस घाटाल से मरीजों को लेकर मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज आ रही थी तो लॉरी मेदिनीपुर दिशा से केशपुर की ओर जा रही थी। तभी पंचमी के पास बड़े पोल के पास हादसा हो गया। दोनों वाहन की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में एम्बुलेंस सवार ज्यादा लोग हताहत हुए।

एम्बुलेंस के उड़े परखच्चे

एम्बुलेंस और लॉरी में टक्कर इतनी जोरदार थी कि एम्बुलेंस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में दो महिलाओं समेत छह लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक एम्बुलेंस में सात और लॉरी में ड्राइवर समेत दो लोग सवार थे। बता दें कि हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस टीम के साथ अधिकारी भी पहुंच गए। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।

End Of Feed