Vande Bharat Train: पश्चिम बंगाल को मिलने जा रही छठी वंदे भारत, जान लें रूट और टाइमिंग
Vande Bharat Train: पश्चिम बंगाल की छठी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मार्च को करेंगे। वह हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को रवाना करेंगे। राजधानी एक्सप्रेस और पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति की तुलना में यह इस रूट पर चलने वाली सबसे तेज ट्रेन होगी। बीते मंगलवार को ट्रेन ने अपना ट्रायल रन पूरा किया है।
वंदे भारत ट्रेन
Vande Bharat Train: देश में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का जाल बड़ी तेजी से फैल रहा है। यह सेमी हाईस्पीड ट्रेन यात्रियों को कम समय में बेहतरीन सफर का अनुभव कराने के लिए जानी जाती है। अब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों को एक और सौगात मिलने जा रही है। भारतीय रेलवे ने पश्चिम बंगाल से एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने की योजना तैयार की है। यह ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से पटना के बीच चलाइ जाएगी। एनजेपी-गुवाहाटी के साथ यह न्यू जलपाई गुड़ी से चलने वाली दूसरी और पश्चिम बंगाल की छठी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी।
जानकारी के मुताबिक, न्यू जलपाईगुड़ी से पटना स्टेशन के बीच की दूरी करीब 470 किलोमीटर है। वंदे भारत एक्सप्रेस इस सफर को 7 घंटे से भी कम समय में पूरा करेगी। रेलवे के सूत्रों के मुताबिक, न्यू जलपाईगुड़ी से पटना के बीच चलने वाली यह वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन चलेगी। यह ट्रेन किशनगंज, कटिहार जंक्शन, नवगछिया, खगड़िया, बेगूसराय, मोकामा, बख्तियारपुर और पटना साहेब जैसे स्टेशनों पर भी रुकेगी।
12मार्च को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
पश्चिम बंगाल की छठी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मार्च को करेंगे। वह हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को रवाना करेंगे। बता दें, बीते मंगलवार को ही इस ट्रेन ने अपना ट्रायल रन पूरा किया है। राजधानी एक्सप्रेस और पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति की तुलना में यह इस रूट पर चलने वाली सबसे तेज ट्रेन होगी। बता दें, न्यू जलपाईगुड़ी से पटना के बीच की दूरी तय करने में राजधानी एक्सप्रेस 8 घंटे 40 मिनट तो पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति 8 घंटे 50 मिनट का समय लेती है। जबकि, वंदे भारत 7 घंटे से भी कम समय में इस दूरी को तय करेगी।
मंगलवार को हुआ था ट्रायल रन
इस ट्रेन का टायल रन बीते मंगलवार को हुआ था। यह ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से सुबह 5:15 बजे खुली और निर्धारित स्टेशनों स्टॉपेज लेते हुए निर्धारित समय से एक घंटे लेट 1:10 बजे पटना पहुंची। जबकि ट्रेन को 12.10 मिनट पर पटना पहुंचना था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Vande Bharat: श्री माता वैष्णो देवी कटरा से श्रीनगर बस 3 घंटे का सफर, वंदे भारत एक्सप्रेस की होने जा रही शुरूआत
Atul Subhash Suicide: कोर्ट ने अतुल सुभाष के बेटे की कस्टडी दादी को देने से किया इनकार, दिया ये तर्क
Tejashwi on BJP: 'विश्व की सबसे बड़ी पार्टी, लेकिन 'दूल्हा' कोई नहीं', तेजस्वी यादव ने भाजपा पर ऐसे कसा तंज
'तीन महीने में मुझे दूसरी बार CM आवास से बाहर फेंका', केंद्र सरकार पर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी का बड़ा आरोप
Milkipur Seat By Election : अयोध्या की मिल्कीपुर सीट उपचुनाव में 5 फरवरी को होगी वोटिंग, 8 को रिजल्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited