Vande Bharat Train: पश्चिम बंगाल को मिलने जा रही छठी वंदे भारत, जान लें रूट और टाइमिंग

Vande Bharat Train: पश्चिम बंगाल की छठी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मार्च को करेंगे। वह हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को रवाना करेंगे। राजधानी एक्सप्रेस और पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति की तुलना में यह इस रूट पर चलने वाली सबसे तेज ट्रेन होगी। बीते मंगलवार को ट्रेन ने अपना ट्रायल रन पूरा किया है।

वंदे भारत ट्रेन

Vande Bharat Train: देश में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का जाल बड़ी तेजी से फैल रहा है। यह सेमी हाईस्पीड ट्रेन यात्रियों को कम समय में बेहतरीन सफर का अनुभव कराने के लिए जानी जाती है। अब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों को एक और सौगात मिलने जा रही है। भारतीय रेलवे ने पश्चिम बंगाल से एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने की योजना तैयार की है। यह ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से पटना के बीच चलाइ जाएगी। एनजेपी-गुवाहाटी के साथ यह न्यू जलपाई गुड़ी से चलने वाली दूसरी और पश्चिम बंगाल की छठी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी।

जानकारी के मुताबिक, न्यू जलपाईगुड़ी से पटना स्टेशन के बीच की दूरी करीब 470 किलोमीटर है। वंदे भारत एक्सप्रेस इस सफर को 7 घंटे से भी कम समय में पूरा करेगी। रेलवे के सूत्रों के मुताबिक, न्यू जलपाईगुड़ी से पटना के बीच चलने वाली यह वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन चलेगी। यह ट्रेन किशनगंज, कटिहार जंक्शन, नवगछिया, खगड़िया, बेगूसराय, मोकामा, बख्तियारपुर और पटना साहेब जैसे स्टेशनों पर भी रुकेगी।

12मार्च को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

पश्चिम बंगाल की छठी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मार्च को करेंगे। वह हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को रवाना करेंगे। बता दें, बीते मंगलवार को ही इस ट्रेन ने अपना ट्रायल रन पूरा किया है। राजधानी एक्सप्रेस और पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति की तुलना में यह इस रूट पर चलने वाली सबसे तेज ट्रेन होगी। बता दें, न्यू जलपाईगुड़ी से पटना के बीच की दूरी तय करने में राजधानी एक्सप्रेस 8 घंटे 40 मिनट तो पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति 8 घंटे 50 मिनट का समय लेती है। जबकि, वंदे भारत 7 घंटे से भी कम समय में इस दूरी को तय करेगी।

End Of Feed