'असहाज नहीं विधानसभा, राज्यपाल के हाथ में कुछ नहीं', विधानसभा अध्यक्ष ने बुलाया विशेष सत्र; जानिए पूरा मामला

West Bengal Assembly: तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नवनिर्वाचित दो विधायकों के शपथ ग्रहण को लेकर चल रहे गतिरोध के बीच विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया। उन्होंने कहा कि अगर कोई सोचता है कि हम असहाय हैं, तो वह (पुरुष/महिला) गलत है। विधानसभा असहाय नहीं है और सब कुछ राज्यपाल के हाथ में नहीं है।

बंगाल विधानसभा

मुख्य बातें
  • सदन का कामकाज पूरी तरह से राज्यपाल पर निर्भर नहीं: बिमान बनर्जी
  • विधानसभा अध्यक्ष ने गुरुवार को बुलाया विधानसभा का विशेष सत्र
  • अगर कोई सोचता है कि हम असहाय हैं तो गलत है: बिमान बनर्जी

West Bengal Assembly: तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नवनिर्वाचित दो विधायकों के शपथ ग्रहण को लेकर चल रहे गतिरोध के बीच विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया। उन्होंने कहा कि सदन का कामकाज पूरी तरह से राज्यपाल पर निर्भर नहीं है।

विधानसभा अध्यक्ष ने क्या कुछ कहा?

पत्रकारों से बातचीत में बनर्जी ने कहा कि शुक्रवार दोपहर को कार्य मंत्रणा समिति की बैठक होगी, जिसमें सत्र की अवधि पर फैसला किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि विशेष सत्र शुक्रवार अपराह्न दो बजे से शुरू होगा। बनर्जी ने कहा, ‘‘अगर कोई सोचता है कि हम असहाय हैं तो वह (पुरुष/महिला) गलत है। विधानसभा असहाय नहीं है और सब कुछ राज्यपाल के हाथ में नहीं है। आप हम पर अपनी बात थोप नहीं सकते। नियम, कानून और संवैधानिक मानदंड है। हम सभी को उनका पालन करना होगा।’’

End Of Feed