पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला: ED की बड़ी गिरफ्तारी, बीजेपी और कांग्रेस ने कहा- टीएमसी के बड़े नेता जाएंगे जेल
West Bengal Teacher Recruitment Scam: पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती 'घोटाला' मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 12 घंटे पूछताछ के बाद सुजय कृष्ण भद्र उर्फ 'कालीघाटर काकू' को गिरफ्तार किया। बीजेपी और कांग्रेस ने कहा कि सभी बड़े और प्रभावशाली लोग जेल जाएंगे। टीएमसी के बड़े नेता सलाखों के पीछे होंगे।
पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में ईडी ने की बड़ी गिरफ्तारी
West Bengal Teacher Recruitment Scam: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती 'घोटाला' मामले में सुजय कृष्ण भद्र उर्फ 'कालीघाटर काकू' को गिरफ्तार किया। 12 घंटे तक पूछताछ के बाद भद्र को गिरफ्तार कर लिया गया। ईडी के अधिकारी ने बताया कि आज की पूछताछ के दौरान उन्होंने हमारे अधिकारियों के साथ सहयोग नहीं किया। हमने नौकरी घोटाले से जुड़े कुछ प्रासंगिक सवालों के जवाब पाने की बहुत कोशिश की। भद्र ईडी अधिकारियों के सामने पेश हुए थे। वह इससे पहले CBI के सामने कई बार पेश हुए थे, जो भर्ती घोटाले की समानांतर जांच कर रही है। तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने इस गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया। बीजेपी ने कहा कि यह स्कूल सेवा आयोग ( SSC) घोटाले में अब तक की सबसे महत्वपूर्ण गिरफ्तारी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने भी कहा कि वह दिन दूर नहीं जब टीएमसी के बड़े नेता सलाखों के पीछे होंगे।
किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा- सुवेंदु
भर्ती घोटाला मामले में लेटेस्ट गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि इस मामले में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा और सभी बड़े और प्रभावशाली लोग जेल जाएंगे। उन्होंने भद्रा के कथित सहयोगियों को लिस्डेट करते हुए ट्वीट भी किया। बीजेपी नेता ने ट्वीट किया कि सुजय कृष्ण भद्र उर्फ 'कालीघाट-एर काकू' गिरफ्तार। कानून के लंबे हाथ आखिरकार मास्टरमाइंड और सबसे बड़े लाभार्थियों की ओर पहुंच रहे हैं। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। बड़े और ताकतवर जेल जाएंगे। समय बीत रहा है। उन्होंने अपने ट्वीट में अमित बनर्जी, बिश्वनाथ भट्टाचार्य, लता बनर्जी और रुजिरा बनर्जी को 'कालीघाटर काकू' के कथित सहयोगियों के रूप में लिस्डेट किया। आखिरी नाम पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी की पत्नी का है।
भ्रष्टाचार में शामिल टीएमसी नेताओं की लिस्ट लंबी
पश्चिम बंगाल के बीजेपी के प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा कि एसएससी घोटाले में यह अब तक की सबसे महत्वपूर्ण गिरफ्तारी है। कानून आखिरकार मास्टरमाइंड और सबसे बड़े लाभार्थियों को पकड़ने के करीब पहुंच रहा है। भ्रष्टाचार में शामिल टीएमसी नेताओं की लिस्ट लंबी है।
इससे पहले, 17 अप्रैल को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने मामले में टीएमसी विधायक जीबन कृष्ण साहा को गिरफ्तार किया था। साहा पश्चिम बंगाल के बुरवान निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं और उन्हें मुर्शिदाबाद जिले में उनके आवास से गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले सीबीआई ने 14 अप्रैल को कथित शिक्षक भर्ती घोटाले की चल रही जांच के संबंध में साहा के ठिकानों सहित 6 स्थानों पर तलाशी ली थी। राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी और माणिक भट्टाचार्य के बाद साहा तीसरे टीएमसी विधायक थे, जिन्हें मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, पढ़ें 'मन की बात' के 118वें एपिसोड की बड़ी बातें
जापान से महाकुंभ नहाने आ रही है 150 लोगों की टोली, 26 जनवरी को गंगा में लगाएंगे डुबकी
सैफ अली खान पर हमला करने वाला है बांग्लादेशी! पुलिस ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे
सैफ अली खान पर हमला करने वाले से जुड़ा बड़ा खुलासा, जानें कौन है और कहां का रहने वाला है आरोपी; पुलिस ने बताया सबकुछ
छत्तीसगढ़ भर्ती घोटाला: CBI का दावा, CGPSC के पूर्व प्रमुख ने साझा किए थे प्रश्नपत्र; जानिए क्या है पूरा मामला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited