पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला: ED की बड़ी गिरफ्तारी, बीजेपी और कांग्रेस ने कहा- टीएमसी के बड़े नेता जाएंगे जेल

West Bengal Teacher Recruitment Scam: पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती 'घोटाला' मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 12 घंटे पूछताछ के बाद सुजय कृष्ण भद्र उर्फ 'कालीघाटर काकू' को गिरफ्तार किया। बीजेपी और कांग्रेस ने कहा कि सभी बड़े और प्रभावशाली लोग जेल जाएंगे। टीएमसी के बड़े नेता सलाखों के पीछे होंगे।

पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में ईडी ने की बड़ी गिरफ्तारी

West Bengal Teacher Recruitment Scam: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती 'घोटाला' मामले में सुजय कृष्ण भद्र उर्फ 'कालीघाटर काकू' को गिरफ्तार किया। 12 घंटे तक पूछताछ के बाद भद्र को गिरफ्तार कर लिया गया। ईडी के अधिकारी ने बताया कि आज की पूछताछ के दौरान उन्होंने हमारे अधिकारियों के साथ सहयोग नहीं किया। हमने नौकरी घोटाले से जुड़े कुछ प्रासंगिक सवालों के जवाब पाने की बहुत कोशिश की। भद्र ईडी अधिकारियों के सामने पेश हुए थे। वह इससे पहले CBI के सामने कई बार पेश हुए थे, जो भर्ती घोटाले की समानांतर जांच कर रही है। तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने इस गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया। बीजेपी ने कहा कि यह स्कूल सेवा आयोग ( SSC) घोटाले में अब तक की सबसे महत्वपूर्ण गिरफ्तारी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने भी कहा कि वह दिन दूर नहीं जब टीएमसी के बड़े नेता सलाखों के पीछे होंगे।

किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा- सुवेंदु

भर्ती घोटाला मामले में लेटेस्ट गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि इस मामले में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा और सभी बड़े और प्रभावशाली लोग जेल जाएंगे। उन्होंने भद्रा के कथित सहयोगियों को लिस्डेट करते हुए ट्वीट भी किया। बीजेपी नेता ने ट्वीट किया कि सुजय कृष्ण भद्र उर्फ 'कालीघाट-एर काकू' गिरफ्तार। कानून के लंबे हाथ आखिरकार मास्टरमाइंड और सबसे बड़े लाभार्थियों की ओर पहुंच रहे हैं। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। बड़े और ताकतवर जेल जाएंगे। समय बीत रहा है। उन्होंने अपने ट्वीट में अमित बनर्जी, बिश्वनाथ भट्टाचार्य, लता बनर्जी और रुजिरा बनर्जी को 'कालीघाटर काकू' के कथित सहयोगियों के रूप में लिस्डेट किया। आखिरी नाम पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी की पत्नी का है।

भ्रष्टाचार में शामिल टीएमसी नेताओं की लिस्ट लंबी

पश्चिम बंगाल के बीजेपी के प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा कि एसएससी घोटाले में यह अब तक की सबसे महत्वपूर्ण गिरफ्तारी है। कानून आखिरकार मास्टरमाइंड और सबसे बड़े लाभार्थियों को पकड़ने के करीब पहुंच रहा है। भ्रष्टाचार में शामिल टीएमसी नेताओं की लिस्ट लंबी है।

End of Article
रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट ...और देखें

Follow Us:
End Of Feed