Vande Bharat: दुर्गा पूजा से पहले पश्चिम बंगाल को PM Modi का तोहफा, एक-दो नहीं तीन वंदे भारत की सौगात

Vande Bharat News: पश्चिम बंगाल की जिन तीन नई वंदे भारत का प्रधानमंत्री उद्घाटन करने वाले हैं, उनमें से दो ट्रेनों पूर्व रेलवे जोन की हैं। जबकि हावड़ा- राउरकेला वंदे भारत दक्षिण पूर्व रेलवे जोन की ट्रेन है। जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी 15 सितंबर को तीनों नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे

पश्चिम बंगाल को मिलेंगी तीन नई वंदे भारत।

Vande Bharat News: दुर्गा पूजा से पहले पश्चिम बंगाल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बड़ा तोहफा देने वाले हैं। राज्य को जल्द ही तीन नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात मिलने जा रही है। जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी 15 सितंबर को तीन नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ये वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हावड़ा से भागलपुर, हावड़ा राउरकेला और हावड़ा से गया के लिए चलेंगी।
जानकारी के मुताबिक, रेलवे की तरफ से तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के उद्घाटन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 15 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी पटना या टाटानगर स्टेशन से ट्रनों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना कर सकते हैं।

छह घंटे में पूरा होगा सफर

पश्चिम बंगाल की जिन तीन नई वंदे भारत का प्रधानमंत्री उद्घाटन करने वाले हैं, उनमें से दो ट्रेनों पूर्व रेलवे जोन की हैं। जबकि हावड़ा- राउरकेला वंदे भारत दक्षिण पूर्व रेलवे जोन की ट्रेन है। तीनों ट्रेनों के कर्मशियल रन की अभी घोषणा नहीं की है। हालांकि, माना जा रहा है कि ये ट्रेनें यात्रियों के लिए जल्द ही शुरू हो जाएंगी, जिससे यात्रा समय भी काफी कम हो जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, हावड़ा-भागलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस छह घंटे और हावड़ा-गया वंदे भारत छह घंटे 20 मिनट में यात्रा पूरी करेगी।
End Of Feed