कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे की वजह आई सामने, रेलवे बोर्ड की CEO ने कहा-मालगाड़ी के ड्राइवर ने सिग्नल की अनदेखी की
Kanchanjanga Train Accident: रेलवे बोर्ड की सीईओ एवं चेयरमैन जया वर्मा सिन्हा ने इस हादसे के बारे में कहा कि घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य पूरा कर लिया है। घटना की जानकारी मिलते ही जलपाई गुड़ी और न्यू जलपाईगुड़ी में मौजूद हमारी टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई। सबसे पहले घटनास्थल पर स्थानीय लोग पहुंचे और उन्होंने राहत कार्य में सहयोग किया।
मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए का मुआवजा मिलेगा।
Kanchanjanga Train Accident: पश्चिम बंगाल में जलपाईगुड़ी के पास खड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस में पीछे से एक मालगाड़ी ने सोमवार को टक्कर मार दी। रंगापानी और निजबाड़ी के पास हुए हादसे में तीन बोगियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। इस हादसे में आठ लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि घायल हुए करीब 50 लोगों को इलाज आस-पास के अस्पतालों में किया जा रहा है। रेलवे बोर्ड की सीईओ एवं चेयरमैन जया वर्मा सिन्हा ने इस हादसे के बारे में कहा कि घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य पूरा कर लिया है। उन्होंने कहा कि माल गाड़ी के पायलट ने सिग्नल की अनदेखी की, इसलिए यह हादसा हुआ।
अगरतला से सियालदह जा रही थी ट्रेन
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा, 'कंचनजंगा एक्सप्रेस अगरतला से सियालदह जा रही थी। तभी जलपाईगुड़ी के पास खड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस में मालगाड़ी के ड्राइवर ने सिग्नल की अनदेखी करते हुए एक्सप्रेस ट्रेन को पीछे से टक्कर मार दी। इस टक्कर में एक्सप्रेस ट्रेन के पीछे वाला गार्ड का डिब्बा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ। गार्ड के डिब्बे के आगे दो पार्सल डिब्बे लगे हुए थे। इन्हें भी नुक्सान पहुंचा। इन पार्सल डिब्बों की वजह से यात्रियों को ज्यादा क्षति नहीं पहुंची। पार्सल डिब्बों के आगे जनरल बोगियां लगी थीं, वे भी हल्के रूप से क्षतिग्रस्त हुईं।'
यह भी पढ़ें- रेल मंत्री घटनास्थल के लिए रवाना, पांच लोगों के मारे जाने की खबर, करीब 50 लोग घायल
राहत एवं बचाव कार्य पूरा हुआ
रेलवे के अधिकारी ने कहा कि घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य पूरा हो गया है। घटना की जानकारी मिलते ही जलपाई गुड़ी और न्यू जलपाईगुड़ी में मौजूद हमारी टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई। सबसे पहले घटनास्थल पर स्थानीय लोग पहुंचे और उन्होंने राहत कार्य में सहयोग किया। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सेना की टीम ने वहां राहत एवं बचाव कार्य चलाया। पांच लोगों की जान जाने की खबर है। इस घटना में माल गाड़ी के पायलट और एक्सप्रेस ट्रेन के गार्ड दोनों की जान चली गई है।
यह भी पढ़ें- कंचनजंगा एक्सप्रेस की 3 बोगियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त, हेल्पलाइन नंबर जारी
पीड़ित परिवार कों दो-दो लाख रुपए की अनुग्रह राशि
अधिकारी ने आगे कहा कि अभी तक हमारी जानकारी के मुताबिक पांच यात्रियों की मौत हुई है। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। लगभग 50 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। इन्हें ज्यादा गंभीर चोट नहीं लगी है। रेलवे के डॉक्टर भी इन अस्पतालों में पहुंच गए हैं। घायलों को इलाज में पूरी मदद दी जा रही है। कंचनजंगा ट्रेन को वहां से निकालकर आगे चलाने और यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। पीड़ित परिवार के लिए अनुग्रह राशि सरकार ने घोषित कर दी है। इसके मुताबिक उन्हें सहायता राशि दी जाएगी। हम घायलों को हर तरह की मेडिकल मदद देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की है कि पश्चिम बंगाल में रेल दुर्घटना में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। जबकि घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
Saif Ali Khan Knife Attack: 1000 CCTV कैमरे और 12वीं मंजिल... आखिर कैसे जहांगीर के कमरे में दाखिल हुआ हमलावर?
सैफ अली खान पर 6 बार धारदार हथियार से वार, नौकरानी पर शक की सुई, फारेंसिक टीम खंगाल रही सबूत
सैफ अली खान पर हमला, लीलावती अस्पताल में भर्ती; अटैक में घर की मेड भी हुई घायल
ISRO SpaDeX Mission: स्पैडेक्स मिशन ने सफलापूर्वक की डॉकिंग, ऐसा करने वाला भारत बना चौथा देश
Aaj Ka Mausam: उत्तर भारत में मौसम का डबल अटैक, ठंड के बीच बारिश से बढ़ी शीतलहर; जानें अपने राज्य का हाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited