कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे की वजह आई सामने, रेलवे बोर्ड की CEO ने कहा-मालगाड़ी के ड्राइवर ने सिग्नल की अनदेखी की

Kanchanjanga Train Accident: रेलवे बोर्ड की सीईओ एवं चेयरमैन जया वर्मा सिन्हा ने इस हादसे के बारे में कहा कि घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य पूरा कर लिया है। घटना की जानकारी मिलते ही जलपाई गुड़ी और न्यू जलपाईगुड़ी में मौजूद हमारी टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई। सबसे पहले घटनास्थल पर स्थानीय लोग पहुंचे और उन्होंने राहत कार्य में सहयोग किया।

मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए का मुआवजा मिलेगा।

Kanchanjanga Train Accident: पश्चिम बंगाल में जलपाईगुड़ी के पास खड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस में पीछे से एक मालगाड़ी ने सोमवार को टक्कर मार दी। रंगापानी और निजबाड़ी के पास हुए हादसे में तीन बोगियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। इस हादसे में आठ लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि घायल हुए करीब 50 लोगों को इलाज आस-पास के अस्पतालों में किया जा रहा है। रेलवे बोर्ड की सीईओ एवं चेयरमैन जया वर्मा सिन्हा ने इस हादसे के बारे में कहा कि घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य पूरा कर लिया है। उन्होंने कहा कि माल गाड़ी के पायलट ने सिग्नल की अनदेखी की, इसलिए यह हादसा हुआ।

अगरतला से सियालदह जा रही थी ट्रेन

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा, 'कंचनजंगा एक्सप्रेस अगरतला से सियालदह जा रही थी। तभी जलपाईगुड़ी के पास खड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस में मालगाड़ी के ड्राइवर ने सिग्नल की अनदेखी करते हुए एक्सप्रेस ट्रेन को पीछे से टक्कर मार दी। इस टक्कर में एक्सप्रेस ट्रेन के पीछे वाला गार्ड का डिब्बा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ। गार्ड के डिब्बे के आगे दो पार्सल डिब्बे लगे हुए थे। इन्हें भी नुक्सान पहुंचा। इन पार्सल डिब्बों की वजह से यात्रियों को ज्यादा क्षति नहीं पहुंची। पार्सल डिब्बों के आगे जनरल बोगियां लगी थीं, वे भी हल्के रूप से क्षतिग्रस्त हुईं।'

End Of Feed