Ramazan में इफ्तार पार्टी में पहुंचीं Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल CM का लुक देख लोग उठाने लगे ये सवाल

रमजान के पवित्र महीने (मुस्लिमों के लिए) के दौरान कोलकाता के पार्क सर्कस मैदान में यह कार्यक्रम कोलकाता नगर निगम की ओर से आयोजित किया गया था, जिसमें दीदी के सिर पर दुप्टा या चुन्नी जैसा कपड़ा था।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की चीफ ममता बनर्जी बुधवार (12 अप्रैल, 2023) को इफ्तार पार्टी में हिस्सा लेने पहुचीं। सूबे की राजधानी कोलकाता के पार्क सर्कस मैदान में कोलकाता नगर निगम की ओर से आयोजित इस प्रोग्राम में दीदी ने मंच पर अपने सिर पर इस दौरान दुप्टा या चुन्नी डाल रखी थी और उनका लुक "हिजाबनुमा" नजर आ रहा था। कार्यक्रम में कोलकाता के मेयर और कैबिनेट मंत्री फिरहाद हाकिम भी मौजूद रहे।

शाम को समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से जब प्रोग्राम से जुड़ा एक वीडियो जारी किया गया, तब उसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने भी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं। टि्वटर पर @Ansh2_ के हैंडल से दीदी के लिए "मोमता बानो" शब्द इस्तेमाल किया गया। @hora_kirtan ने पूछा कि क्या आम लोगों के पैसों से इस इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया? आगे @ganeshkini19 नाम के अकाउंट से पूछा गया- क्या निगम ने राम नवमी या फिर किसी और हिंदू त्यौहार पर इस तरह के बंदोबस्त किए थे?

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited