West Bengal: मुख्यमंत्री Mamata Banerjee के मीम्स बनाना पड़ा भारी! यूट्यूबर गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक, ‘‘ऐसा लगता है कि आरोपी ने सीएम की छवि खराब करने के मकसद से उनके भाषणों के कुछ हिस्सों को एडिट कर कथित भड़काऊ, अपमानजनक मीम्स बनाए थे। शिकायतकर्ता ने दावा किया कि इस तरह के कृत्य हिंसा भड़काने का कारण बन सकते हैं, जिससे प्रदेश में शांति भंग हो सकती है।’’

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी।

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सुप्रीमो ममता बनर्जी के मीम्स बनाना एक लड़के को भारी पड़ा है। आरोप है कि उसने सीएम के आपत्तिजनक मीम्स बनाए थे। कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) ने समाचार एजेंसी एएनआई को बुधवार (28 सितंबर, 2022) को इस बारे में बताया कि हमने तुहिन मंडल नाम के यूट्यूबर ( YouTuber) को नदिया (Nadia) जिला के ताहेरपुर से गिरफ्तार किया है।

संबंधित खबरें

पुलिस ने 26 सितंबर को भी उसे अरेस्ट किया था। साथ ही उसका मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया गया है। इस बीच, समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट में कहा गया कि यूट्यूबर की उम्र 29 साल है। मंडल को पुलिस की खुफिया शाखा के अधिकारियों ने ताहेरपुर थाना क्षेत्र के बापूजीनगर में उसके घर से गिरफ्तार किया। दरअसल, एक हफ्ते पहले दक्षिण कोलकाता के तराताला थाने में 21 साल के एक व्यक्ति ने ‘यूट्यूबर’ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

संबंधित खबरें

कोलकाता पुलिस के अधिकारी के अनुसार, ‘‘ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आरोपी ने मुख्यमंत्री की छवि खराब करने के उद्देश्य से उनके भाषणों के कुछ हिस्सों को संपादित कर कथित भड़काऊ, अपमानजनक मीम्स बनाए। शिकायतकर्ता ने दावा किया कि इस तरह के कृत्य हिंसा भड़काने का कारण बन सकते हैं, जिससे प्रदेश में शांति भंग हो सकती है।’’

संबंधित खबरें
End Of Feed