Western Railways Special Trains: पश्चिम रेलवे ने यात्रियों को दी खुशखबरी!, इन रूटों पर चलाई 4 स्पेशल ट्रेनें; यहां चेक करें पूरा शेड्यूल

Western Railways Special Trains: पश्चिम रेलवे ने यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। यात्रियों की बढ़ती संख्‍या को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने 4 स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया। ये ट्रेनें कई रूट पर चलेगी जिसके कारण यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी।

पश्चिम रेलवे ने ट्रेन यात्रियों को दी बड़ी खुशखबरी

Western Railways Special Trains: पश्चिम रेलवे ने यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। यात्रियों की बढ़ती संख्‍या को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने 4 स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया। ये ट्रेनें बांद्रा टर्मिनस से आबू रोड, वलसाड से रानीवाड़ा, उधना से मावली और उधना से बालोतरा के बीच चलेगी। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने इसे लेकर प्रेस विज्ञप्ति जारी किया। प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि पश्चिम रेलवे की ओर से ये 4 स्‍पेशल ट्रेनें विशेष किराए पर चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों की टाइमिंग और रूट कुछ इस प्रकार से होंगे है।

बांद्रा टर्मिनस-आबू रोड स्पेशल ट्रेन

यह स्पेशल ट्रेन शुक्रवार को बांद्रा टर्मिनस से 21:45 बजे चलेगी। यह अगले दिन 09:30 बजे आबू रोड पहुंचेगी। यह ट्रेन बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, महेसाना और पालनपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल क्लास के कोच होंगे।

वलसाड-रानीवाड़ा स्पेशल ट्रेन

यह स्पेशल ट्रेन वलसाड-रानीवाड़ा स्पेशल वलसाड से 19:55 बजे प्रस्थान करेगी। यह अगले दिन 05:30 बजे रानीवाड़ा पहुंचेगी। यह ट्रेन सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, महेसाणा, पाटन और भीलडी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास के कोच होंगे।

End Of Feed