महाकुंभ मेले के लिए पश्चिम रेलवे की तैयारी, चलाएगी 6 वन-वे स्पेशल ट्रेनें

13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलने वाले 45 दिवसीय इस महोत्सव में विश्व भर से 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इस अवसर पर देशभर में कई स्पेशल ट्रेनों को चलाने की तैयारी की जा रही है।

mahakumb train

पश्चिम रेलवे चलाएगी 6 वन-वे स्पेशल ट्रेनें

महाकुंभ मेले के लिए पश्चिम रेलवे ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। पश्चिमी रेलवे महाकुंभ के अवसर पर यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़ को संभालने के लिए उधना - प्रयागराज , वलसाड - प्रयागराज, भावनगर टर्मिनस- प्रयागराज और साबरमती- प्रयागराज स्टेशनों के बीच विशेष किराए पर 6 वन-वे स्पेशल ट्रेनें चलाएगी।

ये भी पढ़ें- एक और हवाईअड्डा तैयार, नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहली फ्लाइट ने की सफल लैंडिंग

इन स्पेशल ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:-

ट्रेन संख्या 09005 उधना - प्रयागराज वन वे स्पेशल

  • ट्रेन संख्या 09005 उधना - प्रयागराज स्पेशल उधना से मंगलवार, 31 दिसंबर, 2024 को 06.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10.10 बजे प्रयागराज पहुंचेगी ।
  • यह ट्रेन यात्रा के दौरान भरूच, वडोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, उज्जैन, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, ललितपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, उरई, गोविंदपुरी और फ़तेहपुर स्टेशनों पर रुकेगी।
  • इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

ट्रेन संख्या 09009 वलसाड – प्रयागराज वन वे स्पेशल

  • ट्रेन संख्या 09009 वलसाड - प्रयागराज स्पेशल वलसाड से बुधवार, 1 जनवरी, 2025 को 08.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10.25 बजे प्रयागराज पहुंचेगी।
  • यह ट्रेन यात्रा के दौरान नवसारी, भेस्तान, नंदुरबार, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना और मानिकपुर स्टेशनों पर रुकेगी ।
  • इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

ट्रेन संख्या 09227 भावनगर टर्मिनस – प्रयागराज वन वे स्पेशल

  • ट्रेन संख्या 09227 भावनगर टर्मिनस- प्रयागराज स्पेशल बुधवार, 1 जनवरी, 2025 को भावनगर टर्मिनस से 14.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.30 बजे प्रयागराज पहुंचेगी
  • यह ट्रेन यात्रा के दौरान भावनगर पारा, धोला, बोटाद, सुरेंद्रनगर गेट, चांदलोडिया, कलोल, महेसाणा, पालनपुर, आबू रोड, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी और फ़तेहपुर स्टेशनों पर रुकेगी
  • इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

ट्रेन संख्या 09225 भावनगर टर्मिनस – प्रयागराज वन वे स्पेशल

  • ट्रेन संख्या 09225 भावनगर टर्मिनस- प्रयागराज स्पेशल बुधवार, 1 जनवरी, 2025 को भावनगर टर्मिनस से 20.20 बजे प्रस्थान करेगी और शुक्रवार को 05.00 बजे प्रयागराज पहुंचेगी।
  • यह ट्रेन यात्रा के दौरान भावनगर पारा, धोला, बोटाद, सुरेंद्रनगर गेट, विरमगाम, चांदलोडिया, कलोल, महेसाणा, पालनपुर, आबू रोड, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा,आगरा फोर्ट, टुंडला, इटावा, गोविंदपुरी और फ़तेहपुर स्टेशनों पर रुकेगी।
  • इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

ट्रेन संख्या 09229 भावनगर टर्मिनस – प्रयागराज वन वे स्पेशल

  • ट्रेन संख्या 09229 भावनगर टर्मिनस- प्रयागराज स्पेशल गुरुवार, 2 जनवरी, 2025 को भावनगर टर्मिनस से 20.20 बजे प्रस्थान करेगी और शनिवार 05.00 बजे प्रयागराज पहुंचेगी।
  • यह ट्रेन यात्रा के दौरान भावनगर पारा, धोला, बोटाद, सुरेंद्रनगर गेट,विरमगाम, चांदलोडिया, कलोल,महेसाणा, पालनपुर, आबू रोड, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टुंडला, इटावा, गोविंदपुरी और फ़तेहपुर स्टेशनों पर रुकेगी ।
  • इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

ट्रेन संख्या 09489 साबरमती – प्रयागराज वन वे स्पेशल

  • ट्रेन संख्या 09489 साबरमती- प्रयागराज स्पेशल ट्रेन गुरुवार 2 जनवरी , 2025 को साबरमती से 11.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11.00 बजे प्रयागराज पहुंचेगी
  • यह ट्रेन यात्रा के दौरान महेसाणा, पालनपुर, आबू रोड, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, जयपुर, बांदीकुई,भरतपुर,आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी और फतेहपुर स्टेशनों पर रुकेगी
  • इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे

ट्रेन संख्या 09005 की बुकिंग 30.12.2024 से जबकि ट्रेन संख्या 09009, 09227, 09225, 09229 और 09489 की बुकिंग 31.12.2024 से सभी PCR काउंटरों और IRCTC वेबसाइट पर शुरू होगी

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    अतुल सिंह author

    मैं अतुल सिंह,मैं 14 वर्षों से अधिक समय से टीवी पत्रकारिता में विभिन्न क्षेत्रों को खबरों को कवर करने वाला अनुभवी पत्रकार हूं। वर्तमान में Times Now ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited