WFI उत्पीड़न विवादः चौतरफा घिरे बृजभूषण शरण सिंह! देंगे इस्तीफा? विपक्ष ने घेरा- PM, BJP नेत्रियों क्यों हैं चुप

कुश्ती संघ के खिलाफ महिला खिलाड़ियों के विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस और विपक्षी दल भी कूद पड़े हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" का नारा याद दिलाया है। साथ ही कुश्ती संघ को बर्खास्त करने की मांग के साथ सीबीआई जांच कराने के लिए कहा है।

भारतीय कुश्ती संघ (डबल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के खिलाफ दिल्ली के जंतर मंतर पर महिला कुश्ती पदकवीर और खिलाड़ी फिलहाल धरनारत हैं। ऐसे में यह मामला और गर्मा गया है और सवाल उठने लगा है कि चौतरफा घिरे सिंह की क्या कुर्सी चली जाएगी? इस बीच, यह मामला सियासी रंग लेता दिख रहा है। महिला खिलाड़ियों के समर्थन में देश की विपक्षी पार्टियां भी अब कूद गई हैं। कांग्रेस पार्टी ने इसे मुद्दा बनाया और मामले पर अध्यक्ष के इस्तीफे की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट को निगरानी में सीबीआई जांच की मांग की है। पार्टी ने प्रधानमंत्री और खेल मंत्री की चुप्पी पर भी सवाल उठाया।
महिला कुश्ती खिलाड़ियों का आरोप है कि कुश्ती संघ के अध्यक्ष और मुख्य कोच के द्वारा मानसिक और शारीरिक शोषण किया जा रहा है। इस बाबत कुछ समय पहले इन खिलाड़ियों ने गृह मंत्री से शिकायत भी की थी। जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो अब ये खिलाड़ी जंतर मंतर पर धरने पर बैठ गए। इन खिलाड़ियों के समर्थन में अब कई पुरुष खिलाड़ी भी सामने आ गए।

End Of Feed
अगली खबर