WFI Suspension: क्या सचमुच बृजभूषण का कुश्ती से कोई लेना देना नहीं? समझिए बयान के मायने

WFI News Today: बृजभूषण शरण सिंह का कहना है कि वो अब कुश्ती से नाता तोड़ चुके हैं। केंद्रीय खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती महासंघ की नवनिर्वाचित संस्था को निलंबित किए जाने पर पूर्व WFI प्रमुख बृजभूषण ने कहा कि संजय सिंह मेरे रिश्तेदार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि इस खेल की राजनीति से दूर रहूंगा।

WFI के निलंबन पर क्या बोले बृजभूषण शरण सिंह?

Brij Bhushan Sharan Singh on WFI Suspension: केंद्रीय खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती महासंघ की नवनिर्वाचित संस्था को निलंबित किए जाने पर पूर्व WFI प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह ने कहा है कि कुश्ती को लेकर जो कुछ भी करना होगा वह नई संस्था करेगी। मेरा इससे कोई लेना देना नहीं। भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक के बाद बृजभूषण ने कहा कि इस खेल की राजनीति से दूर रहूंगा।

WFI के निलंबन पर क्या बोले बृजभूषण?

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, 'संजय सिंह मेरे रिश्तेदार नहीं हैं। संजय सिंह भूमिहार हैं और मैं राजपूत हूं। हम दोनों स‍िर्फ एक अच्छे दोस्त हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर चुनाव हुए हैं, मैनें कुश्ती से संन्यास ले लिया है। नंदिनी नगर में अंडर-15 और अंडर-20 नेशनल आयोजित करने की घोषणा यह सुनिश्चित करने के लिए की गई थी कि खेल आयोजन फिर से शुरू हों।'

'इस खेल की राजनीति से दूर रहूंगा' के मायने

एक ओर खेल मंत्रालय ने अपने बयान में ये कहा कि 'नई संस्था 'पूरी तरह से पूर्व पदाधिकारियों के नियंत्रण' में काम कर रही थी'। दूसरी ओर बृजभूषण शरण सिंह ने जेपी नड्डा के साथ बैठक के बाद कहा है कि इस खेल की राजनीति से दूर रहूंगा। वो ये दलील दे रहे हैं कि मेरा अब कुश्ती से कोई लेना देना नहीं है। उनका ये बयान कितना सच्चा है? क्योंकि अगर उनका कुश्ती से कोई लेना देना नहीं होता तो भला खेल मंत्रालय की ओर से ये बयान क्यों आता कि नई संस्था पूर्व पदाधिकारियों के पूरी तरह नियंत्रण में काम कर रही थी।
End Of Feed