ये कैसा मौत का जश्न! शराब मीट गाजे बाजे के साथ होता है अंतिम संस्कार, देखें ये Video

Sathiya Community Jhalawar Rajasthan: राजस्थान के झालावाड़ में सठिया जाति के लोगों में मौत पर विलाप नहीं किया जाता है बल्कि खुशी में शराब पीना, मीट बनाना ,गाने बाजे ढोल बजाते हैं यानी मौत को सेलिब्रेट करते हैं।

Death Celebration in Rajasthan: आस्था यह कि मनुष्य रूपी योनि से मिलती है मुक्ति जादू नाम के 30 साल के इस युवक की अधिक शराब पीने से मौत हो गई थी जिसकी चिता जलाई जा रही थी और परिजन रिश्तेदार यहां बैठकर मौत का जश्न मना रहे थे और जश्न भी खास तरीके से मनाया जा रहा है इसको देखकर आप चौंक जायेगे इसके पहले न कभी किसी ने यह नजारा देखा न सुना होगा

किसी हाथों में महंगी शराब की बोतलें है तो किसी के हाथों में गिलास हैं शराब भरी जा रही है जिसने शराब पी ली फिर भी ओर पिलाई जा रही है जश्न

इस परिवार ने अपना बेटा खोया है और बेटे के खोने के गम नही है बल्कि खुशी है।

End Of Feed