BJP जो लगा रही मनगढ़ंत आरोप, वह अपराध रूलबुक में कहीं लिखा ही नहीं- निलंबन के बाद बोले AAP के चड्ढा, देखिए पूरा पैगाम

Raghav Chadha on suspension: दरअसल, मॉनसून सत्र के आखिरी दिन राज्यसभा में आप के सदस्य चड्ढा को नियमों के घोर उल्लंघन और अवमाननापूर्ण आचरण के चलते विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक निलंबित कर दिया गया।

Raghav Chadha on suspension: संसद के उच्च सदन राज्यसभा से शुक्रवार (11 अगस्त, 2023) को सस्पेंड किए जाने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद राघव चड्ढा ने कुछ सीधे और सरल सवाल पूछे। उन्होंने वीडियो संदेश के जरिए पूछा कि क्या यही उनका अपराध है कि उन्होंने संसद में खड़े होकर दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी के सबसे बड़े नेताओं से सवाल पूछे, क्या मेरा यह अपराध है कि दिल्ली सेवा बिल पर अपनी बात रखते हुए न्याय की मांग की और बीजेपी को आईना दिखाया, क्या इन्हें यह डर सताता है कि कैसे 34 साल का यह युवा सवाल करता है और ललकारता है?

उन्होंने आगे दावा किया- ये लोग बहुत शक्तिशाली हैं और किसी भी हद तक जा सकते हैं। मुझे इसी हफ्ते कमेटी ऑफ प्रिविलेजेस के दो नोटिस आ चुके हैं और शायद यह अपने आप में एक रिकॉर्ड होगा। सदन में विपक्ष को बोलने नहीं दिया जाता है और लीडर ऑफ अपोजीशन का माइक बंद कर दिया जाता है। इसी मॉनसून सत्र में आप के तीन सांसद (संजय सिंह, सुशील कुमार रिंकू और राघव चड्ढा) सस्पेंड किए गए।

बकौल चड्ढा, "पहली बार भारत के इतिहास में देखा गया होगा कि लोकसभा में विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी (फिलहाल कांग्रेस) के सदन के नेता को सस्पेंड कर दिया गया। यानी ये लोग चाहते हैं कि कोई आवाज न उठाए और कोई इनसे सवाल न पूछे। हर किसी को सस्पेंड कर दो। मैं भगत सिंह की धरती से आता हूं। प्रिविलेज कमेटी के सामने अपनी बात मजबूती से रखूंगा और न्याय की मांग करूंगा।"

End Of Feed