पीएम मोदी के पास रहेंगे कौन से मंत्रालय, किन मंत्रियों के विभाग बदले गए, यहां जानें सबकुछ

नई एनडीए सरकार में सुरक्षा पर कैबिनेट समिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है। कैबिनेट में कई नए चेहरों को भी शामिल किया गया, जिनमें भाजपा नेता जेपी नड्डा, शिवराज सिंह चौहान और मनोहर लाल खट्टर शामिल हैं।

मोदी कैबिनेट 3.0

Modi 3.0 Cabinet: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में मंत्रालयों का बंटवारा कर दिया गया है। पीएम मोदी ने राजनाथ सिंह, अमित शाह, एस जयशंकर और निर्मला सीतारमण सहित पिछली सरकार के प्रमुख मंत्रियों का विभाग बरकरार रखा है। हालांकि, इस बार कई मंत्रियों के विभागों में बदलाव किया गया है। नई एनडीए सरकार में सुरक्षा पर कैबिनेट समिति (सीसीएस) में कोई बदलाव नहीं हुआ है। कैबिनेट में कई नए चेहरों को भी शामिल किया गया, जिनमें भाजपा नेता जेपी नड्डा, शिवराज सिंह चौहान और मनोहर लाल खट्टर शामिल हैं। जेपी नड्डा को स्वास्थ्य विभाग, शिवराज सिंह चौहान को कृषि मंत्रालय, खट्टर को आवास एवं शहरी मामलों का मंत्री और बिजली मंत्री नियुक्त किया गया है।

इन मंत्रियों के बदले विभाग

वहीं, मंत्री मनसुख मंडाविया, प्रह्लाद जोशी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, गजेंद्र सिंह शेखावत और किरेन रिजिजू के विभाग बदल दिए गए हैं। मंडाविया को युवा मामले और खेल मंत्रालय के साथ-साथ श्रम और रोजगार मंत्रालय भी सौंपा गया है। प्रल्हाद जोशी अब उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री और नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री हैं। सिंधिया को संचार मंत्रालय और उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय का प्रभार दिया गया है। गजेंद्र सिंह शेखावत को संस्कृति मंत्रालय और पर्यटन मंत्रालय आवंटित किया गया है। किरेन रिजिजू नए केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री हैं।

पीएम मोदी के पास रहेंगे ये विभाग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय, परमाणु ऊर्जा विभाग और अंतरिक्ष विभाग देखेंगे। वह किसी भी मंत्री को आवंटित नहीं किए गए विभागों के भी प्रभारी हैं। नितिन गडकरी को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, सर्बानंद सोनोवाल (बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग), भूपेंद्र यादव (पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन) और वीरेंद्र कुमार (सामाजिक न्याय और अधिकारिता) को पुराने मंत्रालय पर ही बरकरार रखा गया है। अश्विनी वैष्णव रेलवे और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री बने रहेंगे और उनके पास सूचना और प्रसारण और इलेक्ट्रॉनिक्स का एक नया पोर्टफोलियो है।
End Of Feed