भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी कनाडा में क्या कर रहे हैं? अमित शाह ने निज्जर मामले पर तोड़ी चुप्पी

ट्रूडो ने 18 सितंबर को आरोप लगाया था कि खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट संभावित रूप से शामिल हैं।

amit shah

अमित शाह

Amit Shah: गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों के शामिल होने के कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोपों पर बयान दिया। इस मामले पर भारत के रुख को दोहराते हुए अमित शाह ने 18 जून को सरे में हुई निज्जर की हत्या से संबंधित आरोपों को खारिज कर दिया। उन्होंने सवाल पूछा, भारत में वांछित आतंकवादी कनाडा में क्या कर रहे हैं? शाह ने टीवी टुडे के एक कार्यक्रम एक बातचीत के दौरान कहा कि हमने इन आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। उन्हें (कनाडा सरकार को) यह भी जवाब देना चाहिए कि भारत में वांछित आतंकवादी कनाडा में क्या कर रहे थे।

2020 में निज्जर को आतंकवादी घोषित

भारत ने 2020 में निज्जर को आतंकवादी घोषित किया था। 18 सितंबर को ट्रूडो के आरोपों के बाद भारत और कनाडा के बीच संबंध गंभीर तनाव में आ गए। सितंबर में ट्रूडो के आरोपों के कुछ दिनों बाद भारत ने कनाडाई नागरिकों को वीजा जारी करना अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया। भारत ने कनाडा में कुछ वीज़ा सेवाओं को निलंबित होने के एक महीने से अधिक समय बाद पिछले महीने फिर से शुरू किया था।

18 जून को हुई आतंकी निज्जर की हत्या

निज्जर की ब्रिटिश कोलंबिया में 18 जून को हत्या कर दी गई थी। भारत ने ट्रूडो के आरोप को बकवास और राजनीति से प्रेरित करार दिया था। इससे पहले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने एक बार फिर खालिस्तान आतंकी और अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामला उछाला है। ट्रूडो ने कहा कि निज्जर की हत्या में भारत सरकार के संभावित संबंध के बारे में सार्वजनिक रूप से आरोप लगाने के उनके फैसले का मकसद उन्हें ऐसी कार्रवाई को दोहराने से रोकना था। कनाडा की समाचार एजेंसी ‘द केनेडियन प्रेस’ के साथ एक साक्षात्कार में प्रधानमंत्री ट्रूडो ने कहा कि उन्होंने 18 सितंबर को इस बाबत घोषणा करने का निर्णय लिया था क्योंकि उन्हें लगता था कि यह सूचना मीडिया के जरिए आखिरकार सामने आ ही जाएगी।

ट्रूडो ने 18 सितंबर को आरोप लगाया था कि खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट संभावित रूप से शामिल हैं। इस आरोप के बाद भारत और कनाडा के बीच संबंधों में खटास आ गई थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited