5G Service: बदल जाएगा आम आदमी का जीवन, इन शहरों में पहले शुरू होगी सेवा; जानें कितना आएगा खर्च
5G Service: आज (1 October 2022) से देश में फाइव जी सेवा शुरू हो गई है। इस सर्विस के शुरू होने के बाद से देश के मोबाइल क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आने की बात कही जा रही है। आम लोगों के जीवन तो बदलेगा ही साथ ही मोबाइल मार्केट बाजार को भी यह पूरी तरह से बदल कर रख देगा।
मुख्य बातें
- 13 शहरों में आज से शुरू हो गई है 5G सेवा
- पीएम मोदी ने 5G सेवा दिल्ली से लॉन्च की
- 10 गुना ज्यादा मिलेगा इंटरनेट स्पीड
पीएम मोदी ने शनिवार को देश में फाइव जी (5G) सर्विस को लॉन्च कर दिया है। देश के 13 शहरों में फिलहाल ये सुविधा उपलब्ध होगी। इसके बाद धीरे-धीरे पूरे देश में इसे लागू कर दिया जाएगा। हालांकि इसमें अभी कुछ समय लग सकता है।
बदल जाएगा जीवन5जी सर्विस के आने के बाद से आम आदमी का जीवन बदल जाएगा। मोबाइल बाजार भी बदलाव देखने को मिलेगा। भारत सरकार की मानें तो 5G से नए आर्थिक अवसरों पैदा होंगे और इससे सामाजिक लाभ भी होगा। भारत की अर्थव्यवस्था को 5G से 2035 तक 450 बिलियन डॉलर का फायदा हो सकता है। वहीं इसके उपभोक्ताओं के लिए, बेहतर इंटरनेट स्पीड के साथ-साथ बेहतर नेटवर्क का लाभ भी मिलेगा।
कहां शुरू होगी सेवादेश में फाइव जी सेवा पहले चरण में सिर्फ 13 शहरों में ही उपलब्ध होगी। जिन 13 शहरों में 5जी नेटवर्क सबसे पहले आएंगे उनमें अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पुणे शामिल हैं। हालांकि यहां भी अभी पूरी तरह से लोग फाइव जी सेवा का लाभ नहीं ले पाएंगे। इन शहरों में भी विस्तार में थोड़ा समय लगेगा। भारत के बाकी शहरों, कस्बों और गांवों को अगले महीने से धीरे-धीरे यह सेवा पहुंचने लगेगी।
कौन कंपनी देगी सेवा
भारत में ये सेवा जियो, एयरटेल और वोडफोन-आइडिया देगी। हालांकि वोडाफोन और आइडिया ने इसकी लॉन्चिंग को लेकर ज्यादा जानकारी अभी तक दी नहीं है। वहीं जियो दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में यह सर्विस शुरू कर रही है। वहीं भारती एयरटेल आज से 8 शहरों में 5जी सेवाएं शुरू कर रही है। साथ ही कंपनी 2024 तक पूरे देश को कवर कर लेगी।
कितना आएगा खर्चदूरसंचार ऑपरेटरों द्वारा 5G टैरिफ की जानकारी का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार, यह 4G टैरिफ योजनाओं के बराबर होगा। देश भर में 5G के ठीक से लागू होने के बाद उपभोक्ताओं के पास 4G प्लान के समान 5G प्लान होंगे। हालांकि इसमें समय लगेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited