'न है मायूसी, न ही नाराजगी', 'INDIA में पत्ता कटने' पर पहली दफा बोले CM नीतीश- मैंने पहले ही...

दरअसल, भाजपा नेतृत्व वाले एनडीए में जेडी(यू) नेता के विरोधियों ने इस घटनाक्रम की आलोचना करते हुए दावा किया था कि आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक केजरीवाल और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) चीफ बनर्जी ने नीतीश की कथित प्रधानमंत्री पद की महत्वाकांक्षाओं को दरकिनार कर दिया है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार। (फाइल)

विपक्षी गठजोड़ ‘इंडिया’ में अपना पत्ता कटने को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुप्पी तोड़ी है। सोमवार (25 दिसंबर, 2023) को उन्होंने उन अटकलों को सिरे से खारिज किया कि बीते हफ्ते देश की राजधानी दिल्ली में ‘इंडिया’ के मंथन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को प्रधानमंत्री पद का चेहरा बनाने का सुझाव और उन्हें गठबंधन का संयोजक न बनाए जाने के कारण उन्हें "मायूसी" हुई और वे इसको लेकर उन्हें "नाराजगी" है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने की पहल करने वाले जनता दल (यूनाइटेड) के नेता ने मीडिया को बताया, ‘‘मुझे कोई मायूसी नहीं हुई, कोई नाराज़गी नहीं हुई।’’ दिल्ली और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्रियों क्रमश: अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी की ओर से खड़गे के नाम का प्रस्ताव देने पर वह बोले, ‘‘बैठक में मुद्दा (एक नेता के नाम का) आया। मैने शुरू में ही स्पष्ट कर दिया था कि हमारी अपनी कोई इच्छा नहीं है। सबलोग साथ मिलकर चलें यही हम चाहते हैं। फिर एक और नाम प्रस्तावित किया गया, मैंने कहा कि यह लिए ठीक है।’’

जनवरी तक सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने के उनके कथित आग्रह के बारे में पूछे जाने पर कुमार ने कहा, ‘‘हां, मैंने कहा था कि सीट बंटवारे को जल्द से जल्द अंतिम रूप दिया जाना चाहिए। मैं पहले भी इसको लेकर अपने विचार व्यक्त कर चुका हूं। मुझे विश्वास है कि ऐसा सभी राज्यों में सही समय पर कर लिया जाएगा।’’ केंद्र की मोदी सरकार पर मीडिया पर लगाम लगाने का आरोप लगा चुके नीतीश ने कहा, ‘‘आप मीडिया वालों पर नियंत्रण किसी और का है। हम आपकी इज्जत करते हैं और करते रहेंगे। आपलोग खूब आगे बढ़िए।’’

End Of Feed