Public Manch With Bansuri Swaraj: 'सुषमा स्वराज और एस जयशंकर में कौन पसंदीदा विदेश मंत्री',इस सवाल पर क्या बोलीं BJP नेता बांसुरी स्वराज

Public Manch With Bansuri Swaraj: पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज जो नई दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार हैं उनके साथ टाइम्स नाउ नवभारत के साथ पब्लिक मंच पर अपनी कई बातें शेयर कीं और आगे के प्लॉन भी बताए।

बांसुरी स्वराज नई दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार

Public Manch With Bansuri Swaraj: बीजेपी ने नई दिल्ली लोकसभा सीट (New Delhi Lok Sabha Constituency) से दिवंगत सुषमा स्वराज ( Sushma Swaraj) की बेटी बांसुरी स्वराज को मैदान में उतारा है, उन्होंने 'टाइम्स नाउ नवभारत' के साथ पब्लिक मंच पर अपनी कई बातें शेयर की और रैपिड फायर राउंड में सवालों के जबाब भी दिए।

जब एक रैपिड फायर राउंड में बांसुरी से पूछा गया.. MEA के तौर पर Bansuri Swaraj या S Jaishankar ? तो सुनिए उन्होंने क्या जवाब दिया..

'आपके लिए भारतीय राजनीति से जुड़ी सर्वश्रेष्ठ तीन महिला कौन हैं ?' देखिए, इस सवाल पर क्या बोलीं BJP नेता बांसुरी स्वराज

End Of Feed