Tawang Standoff : तवांग में चीन से भिड़त पर क्या बोले रक्षा विशेषज्ञ, जानें किस बात को लेकर किया आगाह

Tawang Standoff : अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में चीन की सेना PLA के साथ हुई झड़प पर रक्षा विशेषज्ञ मेजर जनरल (रि.) केके सिन्हा ने कहा कि चीन के साथ हुई इस बार की झड़प को हमें बहुत गंभीरता से लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि चीन की हरकतों पर भारत को पूरी तरह से सतर्क रहने की जरूरत है।

मुख्य बातें
  • अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में चीन ने एक बार फिर अपनी नापाक सोच दिखाई
  • गत नौ दिसंबर को चीनी सेना PLA एलएसी के पास भारतीय दावे वाले इलाके में आई
  • भारतीय जवानों ने शौर्य, पराक्रम का दिया परिचय, चीनी सेना को भारी क्षति पहुंचाई

Tawang Standoff : अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में गत नौ दिसंबर को चीनी सेना के साथ भारतीय जवानों की हुई झड़प पर रक्षा विशेषज्ञों ने चिंता जताई है। रक्षा विशेषज्ञ मेजर जनरल (रि.) केके सिन्हा ने कहा कि चीन के साथ हुई इस बार की झड़प को हमें बहुत गंभीरता से लेने की जरूरत है। टाइम्स नाउ नवभारत के साथ बातचीत में रक्षा विशेषज्ञ ने कहा कि तवांग के जिस इलाके में पीएलए के साथ झड़प हुई है वह बहुत ही संवेदनशील इलाका है। दोनों पक्षों में यह झड़प तवांग से करीब 35 किलोमीटर दूर एलएसी पर यांग्त्से के पास हुआ है। इस इलाके में भारत का दबदबा रहा है।
संबंधित खबरें

चीन की हर चाल पर सतर्क रहने की जरूरत

संबंधित खबरें
उन्होंने कहा कि पूर्वी लद्दाख में संघर्ष के बाद चीन नया मोर्चा खोलने की ताक में है। यह दिसंबर का महीना है, इलाके में बर्फबारी होगी। चीन की हरकतों के बारे में आगाह करते हुए रक्षा विशेषज्ञ ने कहा कि यह बर्फ मार्च-अप्रैल तक पिघलेगी। वह हालात एवं मौसम का फायदा उठाना चाहता है। उसकी हर एक चाल पर हमें सतर्क रहने की जरूरत है।
संबंधित खबरें
End Of Feed