Modi 3.0: मोदी सरकार के शुरुआती 100 दिनों में बुनियादी ढांचा और कृषि पर रहा फोकस, जानिए बाकी क्षेत्रों का हाल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस वर्ष नौ जून को लगातार तीसरी बार पदभार ग्रहण किया। जिसके बाद से मोदी सरकार ने कई बड़े कदम उठाए हैं, जिसमें कृषि क्षेत्र भी शामिल है।

कैसा रहा मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का 100 दिन

मुख्य बातें
  • 25,000 गांवों को सड़क नेटवर्क से जोड़ा जाएगा
  • वधावन में एक विशाल बंदरगाह का निर्माण होगा
  • सरकार ने ‘एग्रीश्योर’ नाम से एक नया कोष भी शुरू किया है

मोदी सरकार 3.0 के 100 दिन पूरे हो चुके हैं। इन 100 दिनों में सरकार ने कई कदम उठाए हैं, लेकिन सबसे ज्यादा फोकस कृषि और बुनियादी ढांचे पर दिखा है। मोदी सरकार का जोर नीतिगत मोर्चे पर स्थिरता प्रदान करने पर रहा है, तथा मूल अवधारणा को कमजोर किए बिना शुरुआती समस्याओं को दूर करने के लिए कुछ बदलावों को अपनाने के लिए लचीला दृष्टिकोण अपनाया गया है।

बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर खास फोकसभारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग)सरकार ने अपने अपने तीसरे कार्यकाल के पहले 100 दिनों के दौरान तीन लाख करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को मंजूरी दी है, जिसमें 25,000 गांवों को सड़क नेटवर्क से जोड़ना और महाराष्ट्र के वधावन में एक विशाल बंदरगाह का निर्माण शामिल है।

कृषि क्षेत्र को क्या मिलासरकार का बुनियादी ढांचे के अलावा कृषि पर भी ध्यान रहा है और इस अवधि में उसने खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में वृद्धि, प्याज और बासमती चावल पर न्यूनतम निर्यात मूल्य (एमईपी) को हटाना तथा कच्चे पाम, सोयाबीन और सूरजमुखी तेलों के आयात शुल्क में वृद्धि शामिल है।

End Of Feed