जेल जाने से पहले सीएम केजरीवाल ने क्या-क्या किया? कहा- देश पहले, दूसरे नंबर पर पार्टी
Delhi News: अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दिल्ली के राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी और हनुमान मंदिर में दर्शन किये। उन्होंने जेल जाने से पहले अपना संदेश जारी किया और कहा कि मैंने सारी पार्टियों के लिए प्रचार किया। देश को बचाने के लिए प्रचार किया। देश महत्वपूर्ण है आम आदमी पार्टी दूसरे नंबर पर है।

अरविंद केजरीवाल।
New Delhi: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को तिहाड़ जेल में आत्मसमर्पण करने से पहले राजघाट स्थित महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने कनॉट प्लेस में हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की।
अरविंद केजरीवाल के सरेंडर से पहले बढ़ाई गई सुरक्षा
तिहाड़ जेल के गेट नंबर 4 के बाहर पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है, बैरिकेड लगाए गए है। अरविंद केजरीवाल जेल नंबर 2 में ही रखा जाएगा। इसी गेट से अंतरिम जमानत मिलने पर अरविंद केजरीवाल बाहर निकले है। आज भी इसी गेट से जेल जाने की संभावना है।
वापस जेल जाने से पहले केजरीवाल ने कही ये बड़ी बातें
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे सुप्रीम कोर्ट ने 21 दिन की मोहल्लत दी थी मैं उनका तहे दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद करना चाहता हूं। मैं 21 दिन में से 1 मिनट भी खराब नहीं किया यह मेरे लिए बहुत विस्मरणीय है। मैंने सारी पार्टियों के लिए प्रचार किया। देश को बचाने के लिए प्रचार किया। देश महत्वपूर्ण है आम आदमी पार्टी दूसरे नंबर पर है।
सीएम केजरीवाल के साथ कौन-कौन रहा मौजूद?
राजघाट पर केजरीवाल के साथ उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल और पार्टी के कई वरिष्ठ नेता थे, जिनमें दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत, आतिशी और सौरभ भारद्वाज, राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और संदीप पाठक समेत अन्य नेता शामिल थे। मुख्यमंत्री अपराह्न करीब तीन बजे राजघाट पहुंचे। केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए उच्चतम न्यायालय ने कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में 10 मई को अंतरिम जमानत दी थी। यह अवधि एक जून को समाप्त हो गई।
केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का जताया आभार
भाजपा की दिल्ली इकाई ने केजरीवाल के खिलाफ राजघाट के बाहर प्रदर्शन किया। भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इससे पहले दिन में केजरीवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, 'माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश पर मैं 21 दिन चुनाव प्रचार के लिए बाहर आया। माननीय उच्चतम न्यायालय का बहुत-बहुत आभार।'
मुख्यमंत्री ने कहा, 'आज तिहाड़ जाकर आत्मसमर्पण करूंगा। दोपहर तीन बजे घर से निकलूंगा। पहले राजघाट जाकर महात्मा गांधी जी को श्रद्धांजलि दूंगा। वहां से हनुमान जी का आशीर्वाद लेने कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाऊंगा। वहां से पार्टी दफ्तर जाकर सभी कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं से मिलूंगा। वहां से फिर तिहाड़ के लिए रवाना होऊंगा।' उन्होंने कहा, 'आप सब लोग अपना ख्याल रखना। जेल में मुझे आप सबकी चिंता रहेगी। आप खुश रहेंगे, तो जेल में आपका केजरीवाल भी खुश रहेगा। जय हिंद।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें

कैश कांड: मोबाइल से VIDEO हुआ रिकॉर्ड या नहीं? 8 पुलिस कर्मियों के फोन जब्त, हो रही फॉरेंसिक जांच

PM मोदी ने जापानी प्रतिनिधिमंडल से की मुलाकात, द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने पर हुई चर्चा

बंगाल के भाटपाड़ा में BJP नेता अर्जुन सिंह के आवास के बाहर फेंके गए बम, हुई गोलीबारी

मल्लिकार्जुन खरगे ने DCC अध्यक्षों को दिया जीत का मंत्र, बनाई नई रणनीति; कहा- BJP के पास नहीं है बहुमत

Jammu & Kashmir Encounter: ग्रेनेड-रॉकेट फायर से थर्राया कठुआ, सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़; 2 आतंकी ढेर 5 जवान घायल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited