Video: रामचरितमानस को लेकर चल रहे विवाद पर क्या बोले Bageshwar Dham वाले धीरेंद्र शास्त्री?

Dhirendra Shastri on Ramcharitmanas Row: रामचरितमानस फाड़ने और जलाने वाले मामले पर बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री ने टाइम्स नाउ नवभारत के साथ खास बातचीत की।

हिंदुओं के धर्मग्रंथ Ramcharit Manas के कुछ चौपाई को लेकर देश में बवाल मचा हुआ है। राजनीतिक पार्टियों के नेता सियासी लाभ लेने के लिए विवादित बयान लगातार दे रहे है। वहीं इसको लेकर संतों से लेकर सियासी धुरंधरों तक ने मोर्चा खोल दिया है। अब Bageshwar Dham वाले बाबा ने कहा है कि रामचरितमानस भारत की एक धरोहर है। उन्होंने तो सरकर से मांग कर दी कि रामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित कर देना चाहिए

संबंधित खबरें

बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) ने कहा कि रामचरितमानस (Ramcharitmanas) भारत की धरोहर है, Ramcharitmanas और भगवान श्रीराम पर उंगली उठाना एक इंटरनेशनल साजिश का हिस्सा है, हिंदूओं को आपस में लड़ाकर फूट डालो शासन करो की तैयारी है।

संबंधित खबरें

गौर हो कि लखनऊ में रामचरितमानस फाड़ने और जलाने वालों के खिलाफ केस दर्ज, शिकायत में स्वामी प्रसाद मौर्य का भी नाम भी है, इस मामले में बीजेपी के एक नेता ने शिकायत दर्ज कराई थी, पुलिस का कहना है कि रामचरितमानस के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां और सार्वजनिक रूप से इसके पन्नों को जलाने से समाज में विभाजन पैदा हो सकता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed