बांग्लादेश से भागकर इंडिया पहुंची शेख हसीना के साथ अजित डोभाल ने की मुलाकात, इन बातों पर हुई चर्चा

बांग्लादेश से भागने से पहले शेख हसीना ने पीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद बांग्लादेश में सरकार की कमान सेना के पास चली गई है।

Photo : PTI

शेख हसीना से मिले अजीत डोभाल

मुख्य बातें
  • भारत में मौजूद है शेख हसीना
  • बांग्लादेश में हिंसा का दौर है जारी
  • आज शाम बांग्लादेश से भागी थी शेख हसीना
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना, बांग्लादेश से भागकर इंडिया पहुंच चुकी हैं। शेख हसीना को गाजियाबाद में स्थित हिंडन एयरबेस पर रखे जाने की खबर है। सूत्रों की मानें तो भारत पहुंचने के बाद शेख हसीने से एनएसए चीफ अजीत डोभाल ने मुलाकात की है। इस दौरान दोनों के बीच कई अहम मुद्दों पर बात हुई है।

अजीत डोभाल के साथ शेख हसीना की बातचीत

सूत्रों के अनुसार, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सोमवार को गाजियाबाद के हिंडन एयर बेस पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल के साथ बांग्लादेश के मौजूदा हालात और भविष्य की रणनीति पर चर्चा की। अजीत डोभाल के साथ उनके शरण लेने और भारत में रुकने जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर बात हुई।
End Of Feed
अगली खबर