जम्मू में रह रहे PoJK के विस्थापित लोगों ने पाकिस्तान को लेकर अब क्या कह दिया, देखें Video
Jammu Kashmir: पीओजेके के विस्थापित लोगों का गुस्सा एकबार फिर फूटा है और उन्होंने पाकिस्तान की तानाशाही को लेकर गुस्सा निकाला है और 'लेके रहेंगे PoJK' का नारा लगाया है।
PoJK displaced: पीओजेके (PoJK) के विस्थापित लोगों का एक समूह जम्मू में रह रहा है इन लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ हुंकार भरी है विस्थापित लोगों ने 'लेके रहेंगे PoJK' का नारा भी लगाया, इन लोगों का कहना है कि पाकिस्तान से हम अपने पूर्वजों का हक लेकर रहेंगे, चाहे इसके लिए कितना भी संघर्ष करना पड़े।
वहीं जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (LG Manoj Sinha) ने कहा कि जिन कॉलोनियों में पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर (POJK) के विस्थापित लोग रह रहे हैं, उन्हें नियमित किया जाएगा। सिन्हा ने ‘पीओजेके के लोगों के लिए विशेष शासन’ नामक एक आधिकारिक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद संवाददाताओं से कहा कि यूटी सरकार ने इन विस्थापित लोगों के लिए पीओजेके भवन के निर्माण के लिए भूमि की पहचान की है।
उन्होंने कहा कि जिन कॉलोनियों में ये विस्थापित रह रहे हैं, उन्हें शीघ्र ही नियमित किया जाएगा। इन लोगों ने बहुत कुछ झेला है और उनके बच्चे सबसे ज्यादा पीड़ित हैं। हमारे पास जल्द ही एक पीओजेके भवन होगा और जिन कॉलोनियों में ये लोग रह रहे हैं, उन्हें जल्द ही नियमित किया जाएगा।
सिन्हा ने कहा, विस्थापित पीओजेके शरणार्थियों के बच्चों को नौकरियों और शिक्षा में प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि पीओजेके के शरणार्थियों की समस्याओं का उनकी आकांक्षाओं के अनुसार समाधान किया जाएगा। उन्होंने दोहराया कि पीओजेके भारत का अभिन्न अंग है और पृथ्वी पर कोई भी ताकत इसे लंबे समय तक संघ से दूर नहीं रख सकती है। मैं महिलाओं और युवाओं सहित पीओजेके के सभी लोगों से एक मजबूत और जीवंत भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाने का आग्रह करता हूं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited