Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के गवाह बने देश की ये नामचीन हस्तियों ने क्या कहा, देखें ये Video

Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह में सोमवार को श्री रामलला के नवीन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न हुई और देश-विदेश में लाखों रामभक्त इसके साक्षी बने।

Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह में सोमवार को श्री रामलला के नवीन विग्रह (Ram Lala) की प्राण-प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) संपन्न हुई और देश-विदेश में लाखों रामभक्त इसके साक्षी बने, इस मौके पर देश दुनिया की तमाम नामी गिरामी हस्तियों ने भाग लिया और भगवान राम की नगरी में आने पर और इस बेहद पावन मौके का साक्षी बनने पर खुशी जताई।

भगवान राम (Bhagwan Ram) की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्‍न हो गया है वहीं इस कार्यक्रम में देश की जानी-मानी हस्तियों ने हिस्‍सा लिया, रामलला के दर्शन के बाद उन्होंने अपना अनुभव शेयर किया।

गौर हो कि प्राण प्रतिष्ठा के दौरान सेना के हेलीकॉप्टरों ने नवनिर्मित रामजन्मभूमि मंदिर पर पुष्प वर्षा की, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस अवसर पर 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'अयोध्या धाम में श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का अलौकिक क्षण हर किसी को भाव-विभोर करने वाला है। इस दिव्य कार्यक्रम का हिस्सा बनना मेरा परम सौभाग्य है। जय सियाराम !'

End Of Feed