योगी का ऐसा खौफ...मौन व्रत पर मुख्तार अंसारी, बांदा जेल में कौन सा गेम खेल रहा है ?-Video

उत्तर प्रदेश का माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) करीब 18 साल से जेल में बंद है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्तार अंसारी पिछले कुछ समय से परेशान रहने लगा है, देखिए पूरी खबर Times Now Navbharat पर

दनादन ट्रिगर दबाने वाले माफिया डॉन के हाथ आज कांप रहे हैं..दुश्मनों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाने वाला बाहुबली माथा पकड़कर बैठ जा रहा है..जिसके एक फरमान पर गुर्गे किसी को भी गोलियों से छलनी कर देते थे..आज उस माफिया सरगना को जेल की कोठरी में 'काल' नजर आ रहा है..पहले मुन्ना बजरंगी और फिर संजीव जीवा के मारे जाने के बाद अगला नंबर किसका है..मुख्तार यही सोचकर कांप जा रहा है.. लेकिन उससे भी ज्यादा डरा रही है 'बाबू' की सुपारी वाली उड़ती खबर..जिसके बाद मुख्तार अंसारी बिलबिला गया है।

वैसे-वैसे जेल में कैद मुख्तार अंसारी की सांसें अटकती जा रही हैं

मुख्तार के राइट हैंड और शार्प शूटर संजीव जीवा के कत्ल की गुत्थी सुलझाने में यूपी पुलिस लगी हुई है..संजीव जीवा के शूटर विजय से पुलिस की पूछताछ में भी अभी तक कुछ खास जानकारी नहीं मिली..लेकिन संजीव जीवा को गोलियों से छलनी करने वाला शूटर जैसे-जैसे पुलिस को छका रहा..वैसे-वैसे जेल में कैद मुख्तार अंसारी की सांसें अटकती जा रही हैं..उसका ब्लड प्रेशर भी हाई होता जा रहा है..क्योंकि उसे डर सताने लगा है 'सुपारी किलिंग' का..बताया जा रहा है कि जीवा के मारे जाने के बाद मुख्तार के पास ये उड़ती खबर पहुंची की अगला नंबर 'बाबू' का है...अब बड़ा सवाल ये है कि ये 'बाबू' माफिया मुख्तार की फैमिली से है..या फिर गैंग का उसका कोई करीबी

मुख्तार का ये 'बाबू' कौन है?

न्यू अंडरवर्ल्ड के टारगेट पर आया मुख्तार का ये 'बाबू' कौन है..जिसकी सुपारी निकलने की बात मुख्तार अंसारी के दिलो-दिमाग में बैठ गई है..'बाबू' की सुपारी की खबर आखिरी आई कहां से ..मुख्तार का ये 'बाबू' कौन है..माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के फीयर फैक्टर के कितने कैरेक्टर है...और 'बाबू' की सुपारी वाली मिस्ट्री क्या है..इसको सुलझाने के लिए तफ्तीश आगे बढ़ाएं तो पहला सवाल आता है-

End Of Feed