16 महीनों से मणिपुर जल रहा, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी बेपरवाह, कांग्रेस ने पूछा सवाल

Congress on Manipur: कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री बीरेन की नाक के नीचे मणिपुर जलता रहा और वह दिल्ली की कठपुतली बने रहे, मांग की कि प्रधानमंत्री उग्रवादी समूहों पर नकेल कसें, उच्च तकनीक वाले हथियारों के इस्तेमाल की जांच कराएं।

कांग्रेस ने मणिपुर हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा

मुख्य बातें
  • कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा '16 महीनों से मणिपुर जल रहा है'
  • श्रीनेत ने कहा- 'मुख्यमंत्री बीरेन की नाक के नीचे मणिपुर जलता रहा'
  • कांग्रेस ने मांग की- 'प्रधानमंत्री उग्रवादी समूहों पर नकेल कसें'
Congress on Manipur: कांग्रेस ने मणिपुर हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने कहा कि मणिपुर में 16 महीनों से हिंसा हो रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेपरवाह हैं। कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकार वार्ता करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत, मणिपुर कांग्रेस के प्रभारी गिरीश चोडनकर, मणिपुर कांग्रेस अध्यक्ष केशम मेघचंद्र सिंह और मणिपुर इनर सीट से कांग्रेस सांसद डॉ. ए बिमोल अकोइजाम ने मणिपुर हिंसा को लेकर चिंता व्यक्त की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चुप्पी तोड़ने की मांग की।
श्रीनेत ने कहा कि 16 महीनों से मणिपुर जल रहा है। हिंसाग्रस्त प्रदेश में आगजनी, हत्याएं, लूट की वारदातें हो रही हैं। पिछले दस दिन में 11-12 लोगों की मौत हो चुकी है। गांवों में ड्रोन से बम गिराए जाते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री के घर पर रॉकेट से हमला किया गया। मणिपुर के राज्यपाल के घर पर पथराव हो रहा है। कई जिलों में कर्फ्यू लगा है, इंटरनेट बंद है, युवा सड़कों पर हैं। सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं।

'इस देश के प्रधानमंत्री के पास समय नहीं है कि वो मणिपुर चले जाएं'

मणिपुर की पूर्व राज्यपाल ने हालात को अत्यंत गंभीर बताया, ऐसे में उनको हटाकर ऐसे राज्यपाल को नियुक्त किया गया, जिसके पास मणिपुर का अतिरिक्त प्रभार है। लेकिन इस देश के प्रधानमंत्री के पास समय नहीं है कि वो मणिपुर चले जाएं। श्रीनेत ने पूछा कि मणिपुर में हाई-टेक हथियार कहां से आ रहे हैं और कहा कि प्रशासन की ऐसी विफलता की जिम्मेदारी मोदी सरकार की है।
End Of Feed