MCD Polls के लिए BJP चीफ की दो टूक- 11 दिन तक शहर न छोड़ें Delhi के सभी MPs-MLAs, जानें- क्या है नड्डा का प्लान?

MCD Polls 2022: बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों के रोड शो एमसीडी चुनाव में कराने की रूप रेखा तैयार कर ली गई है। दो दिन पहले बीजेपी ने 14 जगहों पर एक साथ रोड शो कराकर माहौल अपने पक्ष करने का आगाज़ किया था। एमसीडी के चुनाव गुजरात विधान सभा चुनाव के साथ हो रहे हैं।

MCD Polls 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) चीफ जेपी नड्डा ने शहर के सभी सांसदों और विधायकों से कहा है कि वे 11 दिनों तक के लिए शहर न छोड़ें। ऐसा इसलिए, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में प्रचार का देसी तरीका अपनाएगी। सूत्रों के मुताबिक, सोमवार (22 नवंबर, 2022) देर रात नड्डा की अगुवाई में एक अहम बैठक हुई थी। मीटिंग में तय हुआ कि बीजेपी दिल्ली के एक करोड़ लोगों से व्यक्तिगत जन संपर्क साधेगी और उनके मन की बात सुनेगी।

संबंधित खबरें

बीजेपी एमसीडी चुनाव में अपने दिग्गज नेताओं को उतारने जा रही है। आम आदमी पार्टी से मिल रही चुनौती से निपटने के लिए बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व का सहारा इस चुनाव में लेने जा रही है। दिल्ली बीजेपी के नेता या दिल्ली का नेतृत्व अभी तक आम आदमी पार्टी और केजरीवाल को वो टक्कर देता हुआ दिखाई नही दे रहा है, जिसकी उम्मीद की जा रही थी। ऐसे में जेपी नड्डा की अगुवाई में हुए बैठक में केंद्र के दो बड़े नेताओं को एमसीडी चुनाव में लगाया गया है। बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल और सुनील देवघर को बीजेपी ने मैदान में उतारा है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed