BJP का इलेक्शन प्लानः MP-राजस्थान समेत चार सूबों में बिन CM चेहरे के ठोंकेगी सियासी ताल, भुनाएगी 'मोदी ब्रांड'

दरअसल, इस साल के अंत तक देश के पांच राज्यों (मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम) में विधानसभा चुनाव होने हैं। फिलहाल बीजेपी की मध्य प्रदेश में सरकार है और शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री है। वहीं, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में इस समय कांग्रेस की सरकारें हैं।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

पांच सूबों के विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अपनी कमर कस चुकी है। यही वजह है कि उसकी रणनीतिक योजना की स्क्रिप्ट भी लिखी जा चुकी है। मध्य प्रदेश और राजस्थान समेत चार राज्यों में भगवा पार्टी मुख्यमंत्री का चेहरा प्रोजेक्ट किए बगैर ही सियासी ताल ठोंकेगी। भाजपा का जोर इस दौरान सामूहिक नेतृत्व में प्रधानमंत्री और पार्टी के फायर ब्रांड नेता का नाम और काम भुनाना रहेगा। पार्टी चुनाव के बाद बहुमत मिलने पर भाजपा संसदीय बोर्ड संबंधित राज्यों के विधायकों के साथ विचार-विमर्श कर सीएम का नाम तय करेगी।

भाजपा ने मध्य प्रदेश में होने वाले चुनाव के मद्देनजर सोमवार को अपने 39 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में तीन केंद्रीय मंत्रियों सहित सात सांसदों और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तक को विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित कर अपने इरादे साफ कर दिए हैं, क्योंकि भाजपा ने जिन केंद्रीय मंत्रियों- नरेंद्र सिंह तोमर,फग्गन सिंह कुलस्ते और प्रल्हाद पटेल के अलावा पार्टी के जिन राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है, उनमें से तीन मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार माने जाते हैं। इसके साथ ही पार्टी ने लोकसभा के जिन सांसदों - रीति पाठक, राकेश सिंह, गणेश सिंह और उदय प्रताप सिंह को विधान सभा के चुनावी मैदान में उतारा हैं, उनमें से एक भाजपा आलाकमान के काफी करीबी माने जाते हैं।

इन दिग्गजों को चुनावी मैदान में उतार कर पार्टी ने सीएम शिवराज के साथ साथ आम वोटरों को भी संदेश दे दिया है कि उसके पास मुख्यमंत्री पद के लिए कई विकल्प है। राजस्थान में प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया की लगातार कोशिशों और मांग के बावजूद पार्टी ने अभी तक चुनावों में उनकी भूमिका तय नहीं की है। वसुंधरा राजे सिंधिया के विरोधी गुट के कई दिग्गज यहां तक कि केंद्रीय मंत्री भी सार्वजनिक रूप से यह कह चुके हैं कि भाजपा के पास मुख्यमंत्री पद के योग्य कई व्यक्ति है और मुख्यमंत्री पद का फैसला चुनाव बाद भाजपा का संसदीय बोर्ड तय करेगा।

End Of Feed