क्या है CAT III, जिसके न होने से दिल्ली एयरपोर्ट पर विमानों की लैंडिग में होगी आज दिक्कत, IGI ने जारी की एडवाइजरी

Delhi Air Fog Advisory: दिल्ली में आज भयंकर धुंध है। इस धुंध का असर आईजीआई पर भी देखने को मिल रहा है, जहां विमानों की लैंडिग और टेकऑफ में दिक्कते आ रही हैं।

कोहरे को लेकर दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • दिल्ली में बुधवार को कोहरा
  • विमान सेवा पर धुंध का असर
  • दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी

Delhi Air Fog Advisory: बुधवार को दिल्ली एयरपोर्ट ने एक एडवाइजरी जारी किया है। जो उस विमानों से संबंधित है, जिसमें CAT III सिस्टम नहीं है, उसकी लैंडिंग में आईजीआई (IGI) पर दिक्कत हो सकती है। दरअसल दिल्ली एयरपोर्ट पर इस समय भंयकर कोहरा है, जिसके कारण विमानों की लैंडिंग में दिक्कत आ रही है।

दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी

IGI की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि जो उड़ानें CAT III के अनुरूप नहीं हैं, उन पर असर पड़ सकता है और यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ानों की जानकारी के लिए एयरलाइन से संपर्क करें।

End Of Feed