अरविंद केजरीवाल के फोन में क्या है? जिसको लेकर मचा बवाल, आतिशी ने खड़े किए सवाल

Arvind Kejriwal News: दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने दावा किया कि बीजेपी ईडी के माध्यम से आप की रणनीति को जानना चाहती है। वह देखना चाहती है कि अरविंद केजरीवाल ने किस तरह एक-एक सीट का सर्वे कराया है और वह इंडिया गठबंधन के साथ किस तरह चुनाव लड़ रहे हैं।

आप नेता आतिशी

Arvind Kejriwal News: दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने ईडी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आतिशी ने गुरुवार को एक प्रेसवार्ता में कहा कि ईडी ने कल राउज एवेन्यू कोर्ट में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर अंजाने में अपनी मंशा सामने रख दी है। आतिशी ने दावा किया कि ईडी ने कोर्ट में कहा है कि उसे अरविंद केजरीवाल को अभी कुछ और दिन रिमांड में रखने की जरूरत है, क्योंकि केजरीवाल अपने फोन का पासवर्ड नहीं बता रहे हैं।

आतिशी ने कहा, असल में ईडी शराब घोटाले की जानकारी से ज्यादा आम आदमी पार्टी की लोकसभा चुनाव की स्ट्रैटिजी जानना चाहती है, यही कारण है कि वह अरविंद केजरीवाल से बार-बार फोन का पासवर्ड बताने को कह रहे हैं।

ईडी को नहीं मिला पुराना फोन

आतिशी ने कहा, ईडी पहले ही कह चुकी है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का शराब नीति बनाए जाने के दौरान का फोन उसे नहीं मिला है और जो फोन उसे मिला है, वह कुछ महीने पुराना है। उन्होंने कहा, जब वह फोन शराब नीति के समय का है ही नहीं, तो आखिरी ईडी उस फोन का पासवर्ड क्यों मांग रही है? उन्होंने कहा, इसके पीछे पूरा मकसद लोकसभा चुनाव को लेकर है। बीजेपी ईडी के माध्यम से आप की रणनीति को जानना चाहती है। वह देखना चाहती है कि अरविंद केजरीवाल ने किस तरह एक-एक सीट का सर्वे कराया है और वह इंडिया गठबंधन के साथ किस तरह चुनाव लड़ रहे हैं।

End Of Feed