गणतंत्र दिवस 2025 की परेड में क्या-क्या, जानिए एक-एक डिटेल, कौन-कौन से हथियार को प्रदर्शित करेगा सेना

Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस को लेकर सेना की तैयारियां जारी हैं। रिहर्सल भी हो रहे हों। सुरक्षा से लेकर बाकी सभी तैयारियां लगभग हो चुकी हैं।

गणतंत्र दिवस 2025 के लिए तैयारियां जोरों पर (फोटो- @DDNewslive)

Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस परेड में इस बार देशवासियों को भारतीय सेना के स्वदेशी और अत्याधुनिक हथियार, मिसाइल सिस्टम, टैंक, आधुनिक कम्युनिकेशन यंत्र और विशेष वाहन देखने को मिलेंगे। इनमें नाग मिसाइल सिस्टम, टी-90 भीष्म टैंक, सारथ टैंक, ब्रह्मोस मोबाइल लॉन्चर, चेतक ऑल टेरेन व्हीकल, बजरंग लाइट स्पेशलिस्ट वाहन, अग्निबाण मल्टीबैरल रॉकेट लॉन्चर शामिल हैं।

सेना की जारी है तैयारी

इनके अलावा गणतंत्र दिवस पर भारतीय सेना अपने कपिध्वज स्पेशलिस्ट मोबिलिटी वाहन, आधुनिक नंदीघोष क्विक रिएक्शन फोर्स वाहन, शॉर्ट ब्रिज सिस्टम, संजय बैटल फील्ड सर्विलांस सिस्टम, आकाश मिसाइलों से लैस आकाश आर्मी लॉन्चर का भी प्रदर्शन करेगी। पिछले काफी समय से सेना के जवान गणतंत्र दिवस परेड के लिए रिहर्सल कर रहे हैं।

End Of Feed