Mission Divyastra: क्या है भारत का मिशन दिव्यास्त्र, जिसकी सफलता से हिल गई दुनिया! चीन-पाकिस्तान को चंद सेकंड में कर देगा तबाह

What Is Mission Divyastra: डीआरडीओ के वैज्ञानिकों ने स्वदेशी रूप से विकसित अग्नि -5 मिसाइल के पहले उड़ान परीक्षण को सफलतापूर्वक अंजाम दे दिया है। यह टेस्ट कामयाब रहा है।

भारत का मिशन दिव्यास्त्र सफल

What Is Mission Divyastra: भारत के वैज्ञानिकों ने एक ऐसे मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया, जिसकी खूबियां जानकर दुनिया भी हिल जाएगी। इस मिशन को मिशन दिव्यास्त्र नाम दिया गया है। डीआरडीओ के वैज्ञानिकों ने आज मिशन दिव्यास्त्र के तहत भारत में स्वदेशी रूप से विकसित अग्नि-5 मिसाइल का पहले उड़ान परीक्षण को अंजाम दिया है।

मिशन दिव्यास्त्र की खासियत

सरकार के सूत्रों के मुताबिक इस सफलता से सुनिश्चित होगा कि एक ही मिसाइल की विभिन्न युद्ध स्थानों पर एक साथ तैनाती हो सकती है। इस परियोजना की निदेशक एक महिला हैं और इसमें महिलाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

End Of Feed