क्या है 'इंडिया मोबाइल कांग्रेस'? जिसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

India Mobile Congress: इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2023 के 7वें संस्करण का उद्घाटन आगामी 27 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले हैं। क्या आप जानते हैं कि इंडिया मोबाइल कांग्रेस क्या है और इसका लक्ष्य क्या है और आईएमसी प्रौद्योगिकी और समाज कल्याण को कैसे बढ़ावा दे रही है? आपको इस रिपोर्ट में इससे जुड़ी कुछ अहम बातें बताते हैं।

India Mobile Congress PM Modi

पीएम मोदी करेंगे इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2023 का उद्घाटन ।

IMC 2023 News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सबसे बड़े दूरसंचार उद्योग कार्यक्रम 'इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2023' के सातवें संस्करण का उद्घाटन करेंगे। बुधवार को दूरसंचार विभाग ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर ये जानकारी साझा की। क्या आप जाते हैं कि इंडिया मोबाइल कांग्रेस क्या है और इसका लक्ष्य क्या है? जानकारी के मुताबिक इस बार आईएमसी का विषय 'ग्लोबल डिजिटल इनोवेशन' है।

क्या है इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2023?

मोबाइल और डिजिटल प्रौद्योगिकी क्षेत्र में नवीनतम प्रगति और नवाचारों को प्रदर्शित करने के लिए एक एक प्रमुख वार्षिक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, इसका नाम इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) 2023 है। यदि आसान भाषा में समझा जाए तो ये एक प्रकार का ऐसा मंच है जो प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने और डिजिटल भविष्य पर चर्चा करता है। बीते कुछ वर्षों में दूरसंचार क्षेत्र के कई पहलुओं में भारत ने ऐतिहासिक प्रगति देखी है। इसके कई अहम बिंदु हैं, जिनमें आत्मनिर्भर भारत, मेड इन इंडिया जैसे रोडमैप शामिल हैं। 5जी तकनीक का रोलआउट और 6जी के लिए रोडमैप का विकास करना इस आईएमसी का लक्ष्य है।

पीएम मोदी करेंगे आईएमसी 2023 का उद्घाटन

इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन दूरसंचार विभाग (डीओटी) और सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएएल) द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। डीओटी ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 अक्टूबर 2023 को नई दिल्ली के प्रगति मैदान में ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस’ 2023 का उद्घाटन करेंगे।'

एक लाख प्रतिभागियों के शामिल होने की उम्मीद

इस वर्ष इस कार्यक्रम में 1,00,000 से अधिक प्रतिभागियों, 1,300 से अधिक प्रतिनिधियों, 400 से अधिक वक्ताओं, 225 से अधिक प्रदर्शकों और 400 स्टार्टअप के शामिल होने की उम्मीद है। कुल मिलाकर 31 देशों से लोग इसमें हिस्सा लेंगे। इसके अलावा, इस वर्ष ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस’ में एक स्टार्टअप कार्यक्रम ‘एस्पायर’ पेश किया जाएगा। इसके तहत दूरसंचार और अन्य डिजिटल मंच में युवा निवेशकों तथा उद्योग प्रतिनिधियों के बीच उद्यमिता बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited