PAK-China को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब! इस प्लान की ओर India, समझें- क्या है ITC
What is Integrated Theater Command: दुनिया में भारत की ताकत की बात करें तो मौजूदा समय में इंडिया ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स रैंकिंग 2023 के हिसाब से चौथे पायदान पर है। इंडिया का 54.2 अरब डॉलर का रक्षा बजट है, जबकि हमारे पास 577 लड़ाकू विमान, 4614 टैंक और 2210 विमान हैं।
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)
What is Integrated Theater Command: भारतीय सेना के तीनों अंग (थल सेना, वायु सेना और नौसेना) को मिलाकर इंटीग्रेटेड थिएटर कमांड (आईटीसी) बनाया जा सकता है। ऐसा कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि इसके लिए अंतिम रूपरेखा भी रेडी कर ली गई है और बस संरचना को लेकर सरकार की मंजूरी का इंतजार किया जा रहा है। आइए, जानते हैं इसके बारे में:
क्या है इंटीग्रेटेड थियेटर कमांड?इंटीग्रेटेड थियेटर कमांड के तहत देश की सेना एक नजर आएगी। सरल भाषा में समझें तो सेना में तब एकीकृत व्यवस्था रहेगी। थल सेना, वायु सेना और नौसेना के सारे संसाधन इसमें रहेंगे, जो जरूरत और आपात स्थिति में एक साथ आगे आकर खड़े होंगे। ये इस दौरान साथ मिलकर अपने पराक्रम का परिचय देंगे। वैसे, ऐसा बताया गया कि हर थियेटर कमांड को एक क्षेत्र निर्धारित किया जाएगा, जहां की निगहबानी करना उसका जिम्मा होगा।
और क्या जानकारी आई सामने?अभी तीन से चार ऐसे कमांड बनाने पर सोच-विचार किया जा रहा है, जिसमें प्रत्येक कमांड की अगुवाई थ्री स्टार रैंक वाला अफसर (आर्मी में लेफ्टिनेंट-जनरल, वायु सेना में एयर मार्शल और नौसेना में वाइस एडमिरल तीन-सितारा अधिकारी) कर सकता है। हर थियेटर कमांड के पास तीनों बलों के संसाधन रहेंगे, जिन्हें यूज करने का अधिकार कमांडर के पास रहेगा।
...तो इसलिए पड़ी जरूरत और यह है मकसदहिंदुस्तान बीते कुछ समय से दोहरे मोर्चे पर चुनौतियां झेल रहा है. पश्चिम में पाकिस्तान और ऊपर उत्तर पूर्व में चीन...ये दोनों ही मुल्क भारत के लिए पूर्व में बड़ी चिंता का सबब बने हैं। ऐसे में इंडिया ऐहतियाती तौर पर अपनी सैन्य क्षमता में इजाफे की कोशिशें कर रहा है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसे बनाने का असल मकसद यह है कि अगर देश की तीनों सेनाओं की क्षमता को मिला दिया जाए तब जंग के मैदान में वे और मजबूती से प्रदर्शन कर सकती हैं।
पावर के मामले में यहां है इंडियादुनिया में भारत की ताकत की बात करें तो मौजूदा समय में इंडिया ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स रैंकिंग 2023 के हिसाब से चौथे पायदान पर है। इंडिया का 54.2 अरब डॉलर का रक्षा बजट है, जबकि हमारे पास 577 लड़ाकू विमान, 4614 टैंक और 2210 विमान हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अभिषेक गुप्ता author
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited