क्या है नौकरी के बदले जमीन घोटाला? जिसने लालू परिवार की बढ़ाई मुश्किलें, तेजस्वी को फिर समन

Land For Job Scam: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को प्रवर्तन निदेशालय ने ‘नौकरी के बदले जमीन’ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में नया समन जारी किया है। उन्हें पांच जनवरी को पेश होने के लिए कहा गया है। क्या आप जानते हैं कि रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामला आखिर है क्या?

तेजस्वी यादव को ईडी ने फिर जारी किया समन।

Bihar News: लालू यादव और उनके परिवार के खिलाफ लगे घोटाले के आरोपों के चलते उनकी मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। चारा घोटाले में बिहार के पूर्व सीएम दोषी हैं, अब 'रेलवे में नौकरी के बदले जमीन' मामला तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है। जिसमें लालू के बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर जांच एजेंसियों की तलवार लटक रही है। इस मामले में ईडी ने राज्यसभा सांसद और तेजस्वी की बहन मीसा भारती से भी पूछताछ की थी।

ईडी ने तेजस्वी यादव को जारी किया नया समन

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को ‘रेलवे में नौकरी के बदले जमीन’ घोटाला मामले में शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नया समन जारी किया और उनसे पांच जनवरी 2024 को पेश होने को कहा है। ऐसी जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने दी है। तेजस्वी को इससे पहले ईडी ने 22 दिसंबर को पेश होने के लिए कहा था, लेकिन वह पेश नहीं हुए थे।

लालू यादव को 27 दिसंबर को होना है पेश

तेजस्वी ने ईडी के नोटिस को नियमित प्रक्रिया बताया था। इस मामले में तेजस्वी के पिता और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव को 27 दिसंबर को दिल्ली में ईडी मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है।
End Of Feed