Land For Job Scam: लालू यादव और तेजस्वी को फिर ईडी ने जारी किया समन, जानें पूरा माजरा

Bihar News Today: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और उनके बेटे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ‘नौकरी के बदले जमीन’ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में फिर समन जारी किया है। लालू को 29 और तेजस्वी को 30 जनवरी को पेश होने के लिए कहा गया है।

लालू और तेजस्वी को ईडी ने फिर जारी किया समन।

Land For Job Scam: क्या आप जानते हैं कि रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामला आखिर है क्या? जिसके चलते लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ बार-बार जांच एजेंसियां नोटिस जारी करती हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू और इनके बेटे तेजस्वी को एक बार समन जारी किया है।

लालू और तेजस्वी को फिर ईडी ने जारी किया समन

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जमीन के बदले रेलवे में नौकरी के कथित घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में लालू प्रसाद और उनके बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को अपने पटना कार्यालय में पूछताछ के लिए पेश होने को लेकर फिर से समन जारी किया है। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

लालू को 29 और तेजस्वी को 30 जनवरी को बुलाया

उन्होंने बताया कि प्रसाद को जहां 29 जनवरी को पेश होने के लिए कहा गया है, वहीं तेजस्वी को 30 जनवरी को बुलाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि एक टीम समन देने के लिए प्रसाद की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के पटना स्थित आधिकारिक आवास पर गई थी। लालू और तेजस्वी को पटना के बैंक रोड स्थित ईडी कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया है। दोनों इस मामले में जारी किए गए पूर्व समन पर पेश नहीं हुए थे। कथित घोटाला उस समय का है, जब प्रसाद संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की पहली सरकार में रेल मंत्री थे।

End Of Feed