खुद को आम शख्सियत बताने वाले अरविंद केजरीवाल का खास बंगला, देखें Video
Operation Sheesh Mahal: ऑपरेशन शीश महल एक ऐसे शख्स की बंगले की कहानी से जुड़ा है जो अपमे आप को आम आदमी कहता था। अगर उस बंगले को आम आदमी का बंगला कहा जाए तो खास लोग तो कुछ खास ही करेंगे। यहां पर हम बात दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बंगले की कर रहे हैं।
TIMES NOW नवभारत की सीरीज Operation Sheesh Mahal में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बारे में बताया जा रहा है कि ईमानदारी की बात करने वाले शख्स ने किस तरह नियमों को धता बताते हुए भ्रष्टाचार किया। यही नहीं 2 कमरों की बात करने वाले केजरीवाल ने बंगला ले लिया। सादगी की बात करने वाले केजरीवाल के बंगले में जो करटेन लगे थे उसकी कीमत लाखों में है। जिस मार्बल को लगाया गया वो मकराना मॉर्बल नहीं बल्कि वियतनाम से लाए गए थे। केजरीवाल के बंगले के फर्स्ट फ्लोर में क्या क्या है। वो देख लीजिए।
फर्स्ट फ्लोर पर 4 बेडरूम हैं
4 बेडरूम के साथ अटैच टॉयलेट है
3 बेडरूम के साथ अटैच ड्रेसर भी है
एक बेडरूम के साथ बालकनी है
जबकि ग्राउंड फ्लोर पर 3 बेडरूम थे
किचन - 1
डाइनिंग रूम- सीटिंग कैपेसिटी 16
सिटिंग एरिया- 1
लिफ्ट
सीढ़ी
टेरेस एरिया
अब आपको केजरीवाल के बंगले के सेकेंड फ्लोर के बारे में बताते हैं।
सेकेंड फ्लोर में एक बहुत बड़ा जिम है
बेडरूम के बराबर का टॉयलेट है
एक बेडरूम के बराबर पूजा घर है
एक बड़ा स्टोर रूम है
टेरेस गार्डन
सेकेंड फ्लोर के बाद टेरेस है जहां तक लिफ्ट जाती है। अरविंद केजरीवाल के पूरे बंगले को देखेंगे तो इस सरकारी बंगले मे, फ्लोर - 2,बेडरूम- 7,किचन- 2
,टॉयलेट - 8,डाइनिंग रूम - 2,रिसेप्शन एरिया - 1,वेटिंग हॉल - 1,लिफ्ट - 1, जिम- 1 है।
शीश महल बनने में लगे 45 करोड़
केजरीवाल के शीशमहल को बनाने में जो 45 करोड़ रुपये लगाए गए, अब उसमें भी गड़बड़ियों के आरोप क्यों लग रहे हैं। क्यों लोगों के मन में संदेह आ रहा है कि 45 करोड़ कैसे खर्च किए जा सकते हैं। इसकी एक सीधी वजह तो ये है कि 8-8 लाख के पर्दे लगा दिए गए, 4-4 लाख की टॉयलेट सीट लगा दी गई, 3-3 करोड़ के मार्बल लगा दिए गए। लेकिन हमने केजरीवाल के बंगले से जुड़े सरकारी डॉक्यूमेंट्स की जब और पड़ताल की तो ये भी पता चला कि Extra कॉस्ट के नाम पर करोड़ों का पेमेंट बिल में एड किया गया। जैसे कुछ बड़े बड़े Extra पेमेंट के बारे में Extra for Wooden Flooring-98 लाख 41 हजार 200 रुपये, Extra For Superior Interior-55 लाख 1 हजार 979 रुपये, Extra for Automatic Fire Alarm-1 करोड़ 93 लाख 87 हजार 164 रुपये,Extra for Artistic and Ornamental Work-2 करोड़ 16 लाख 74 हजार 984 रुपये, ऐसे ही कई जगहों पर बिल में Extra पेमेंट का जिक्र है। और इसे जब हमने काउंट किया तो बिल में 25 से ज्यादा जगह पर Extra पेमेंट का जिक्र है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited