खुद को आम शख्सियत बताने वाले अरविंद केजरीवाल का खास बंगला, देखें Video

Operation Sheesh Mahal: ऑपरेशन शीश महल एक ऐसे शख्स की बंगले की कहानी से जुड़ा है जो अपमे आप को आम आदमी कहता था। अगर उस बंगले को आम आदमी का बंगला कहा जाए तो खास लोग तो कुछ खास ही करेंगे। यहां पर हम बात दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बंगले की कर रहे हैं।

TIMES NOW नवभारत की सीरीज Operation Sheesh Mahal में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बारे में बताया जा रहा है कि ईमानदारी की बात करने वाले शख्स ने किस तरह नियमों को धता बताते हुए भ्रष्टाचार किया। यही नहीं 2 कमरों की बात करने वाले केजरीवाल ने बंगला ले लिया। सादगी की बात करने वाले केजरीवाल के बंगले में जो करटेन लगे थे उसकी कीमत लाखों में है। जिस मार्बल को लगाया गया वो मकराना मॉर्बल नहीं बल्कि वियतनाम से लाए गए थे। केजरीवाल के बंगले के फर्स्ट फ्लोर में क्या क्या है। वो देख लीजिए।

फर्स्ट फ्लोर पर 4 बेडरूम हैं

4 बेडरूम के साथ अटैच टॉयलेट है

एक बेडरूम के साथ बालकनी है

End Of Feed