क्या है ऑपरेशन 'टोरे डेल ओरो'? जिसके तहत पकड़ा गया 100 किलो से ज्यादा सोना

Torre del Oro Operation: केरल के त्रिशूर में टोरे डेल ओरो ऑपरेशन के तहत 120 किलोग्राम सोना जब्त किया गया है। ये बेहिसाब सोना है, जिसका कोई डेटा मौजूद नहीं है। माना जा रहा है कि यह ऑपरेशन अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन है।

जब्त सोना।

Torre del Oro Operation: सोने के व्यापार के लिए मशहूर त्रिशूर में केरल माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के अधिकारियों ने सोने के आभूषण की निर्माण इकाइयों पर छापेमारी कर 120 किलोग्राम सोना जब्त किया, जिसके बारे में कोई हिसाब नहीं था। इस अभियान को ‘टोरे डेल ओरो’ नाम दिया गया है, जिसे राज्य में अपनी तरह का सबसे बड़ा अभियान माना जाता है।

ऑपरेशन में लगे 700 से अधिक अधिकारी

बता दें कि बुधवार शाम शुरू हुआ यह अभियान गुरुग्राम को भी जारी रहा और इस दौरान 700 से अधिक अधिकारियों ने पूरे मध्य केरल जिले में विनिर्माण इकाइयों और जौहरियों के घरों सहित लगभग 78 स्थानों पर छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, अधिकारियों ने सोने को जब्त करने के अलावा बिलिंग और कराधान प्रक्रियाओं में महत्वपूर्ण अनियमितताएं पाईं।

पूरी प्लानिंग के तहत दिया गया अंजाम

जीएसटी के विशेष आयुक्त अब्राहम रेन एस के नेतृत्व में यह व्यापक छापेमारी की गई। सूत्रों ने बताया कि छापेमारी की गोपनीयता सुनिश्चित करने के लिए राज्य भर के अधिकारियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम के बहाने त्रिशूर बुलाया गया और ‘‘स्टडी टूर’’ लिखे बैनरों के साथ बसों में विभिन्न स्थानों पर ले जाया गया। राज्य जीएसटी इंटेलिजेंस कमिश्नर दिनेश कुमार ने बताया कि अभियान ‘टोरे डेल ओरो’ जारी रहेगा।

End Of Feed